साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए बेहद अच्छी खबर है. बुरे दौर का सामना कर रही दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की अगले महीने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो रही है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम नवंबर के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट सीरीज खेलेगी. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड के दौरे से दक्षिण अफ्रीकी टीम को 4.3 मिलियन डॉलर का फायदा होगा.


इंग्लैंड की टीम 15 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका पहुंचेगी. इन दोनों देशों के बीच तीन मैच की ट्वेंटी-ट्वेंटी और तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी जो कि 27 नवंबर से शुरू होगी. सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 दिसंबर को खेला जाएगा. कोविड 19 के गंभीर हालात को देखते हुए इस ट्वेंटी-ट्वेंटी और वनडे सीरीज का आयोजन मैदान पर बिना दर्शकों के ही होगा.


क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बयान जारी कर कहा, ''कोविड 19 के बाद यह हमारी पहली सीरीज है. हम इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और यह बेहद ही अच्छा है.''


इंग्लैंड के दौरे पर जा सकती है अफ्रीकी टीम


ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं श्रीलंका की क्रिकेट टीम दिसंबर-जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेलने पहुंच सकती है. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि फिलहाल इस बारे में कुछ भी बोलने से इंकार किया है.


ईसीबी का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों और मैनेजमेंट को इस दौरे पर कोविड प्रोटोकॉल में छूट मिलेगी. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम भी बाद में इंग्लैंड के दौरे पर जा सकती है.


बता दें कि हाल ही में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का कामकाज सरकार की ओलंपिक कमेटी ने अपने हाथों में ले लिया था. सरकार और क्रिकेट बोर्ड के बीच इस बाद से विवाद छिड़ा और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में बैन होने का खतरा मंडरा रहा था.



IPL 2020: KKR के नाम दर्ज हुआ बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड, आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा


IPL 2020: विराट कोहली का खुलासा, KKR की इस गलती ने बनाया RCB की जीत का रास्ता