Danni Wyatt Wedding: विराट कोहली संग शादी का देखा था सपना! अब समलैंगिक विवाह कर बटोरी सुर्खियां; देखें तस्वीरें
Danni Wyatt Wedding: इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डैनी वायट समलैंगिक विवाह कर सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने कई साल पहले विराट कोहली को प्रोपोज़ किया था.
Danni Wyatt Wedding: इंग्लैंड नेशनल विमेंस क्रिकेटर डैनी वायट वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने करीब 10 साल पहले विराट कोहली को ट्वीट के जरिए प्रोपोजल दिया था. अब उन्होंने अपनी लेस्बियन गर्लफ्रेंड जॉर्जी हॉज से शादी रचा ली है. उनका शादी समारोह 10 जून को लंदन में स्थित चेल्सी ओल्ड टाउन हॉल में हुआ. वायट और जॉर्जी ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका में सगाई की थी और तभी से एक-दूसरे को डेट कर रही थीं. डैनी वायट ने इंस्टाग्राम पर अपने शादी समारोह की तस्वीरें साझा की और अपनी पार्टनर संग मुसकुराती हुई दिखीं. दोनों ने किस करके भी एक-दूसरे के प्रति प्यार जताया. वहीं कमेन्ट सेक्शन में शेफाली वर्मा और हरलीन देओल समेत कई नामी हस्तियां वायट और जॉर्जी को इस खास मौके पर बधाई दे चुकी हैं.
क्या करती हैं डैनी वायट की पार्टनर?
डैनी वायट की लाइफ पार्टनर जॉर्जी हॉज, लंदन में रहती हैं और पेशे से एक फुटबॉल एजेंट हैं. CAA Base नाम की कंपनी में जॉर्जी फिलहाल विमेंस फुटबॉल की हेड हैं. यह एक एजेंसी है जो फुटबॉल खिलाड़ियों को करियर बनाने में मदद करती है. जॉर्जी अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डैनी वायट के साथ तस्वीर शेयर करती रही हैं.
View this post on Instagram
डैनी वायट का विराट कोहली से कनेक्शन
ये बात हैं साल 2014 की, जब डैनी वायट ने विराट कोहली को एक ट्वीट के जरिए प्रोपोज़ किया था. मगर जैसे ही वायट और जॉर्जी की शादी की खबर सामने आई, तभी लोग सोशल मीडिया के जरिए इस विषय पर मीम शेयर करने लगे हैं. वायट इसलिए भी सुर्खियों में बनी रही हैं क्योंकि पिछले साल उन्हें WPL ऑक्शन में किसी फ्रैंचाइज़ी ने नहीं खरीदा था. इसके प्रति उन्होंने नाराजगी भी जताई थी.
डैनी वायट का करियर
डैनी वायट ने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 156 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 2,726 रन बनाए और 46 विकेट भी लिए हैं. इस बीच टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 2 शतक और 14 फिफ्टी भी ठोकी हैं. वहीं इंग्लैंड के लिए 110 वनडे मैचों में 1,907 रन बनाने के अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 27 विकेट भी चटकाए हैं. उन्होंने अब तक केवल 2 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है.
यह भी पढ़ें: