Gary Ballance Zimbabwe: इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट खेल चुके गैरी बैलेंस अब जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. हाल ही में बैलेंस का यॉर्कशायर के साथ करार समाप्त हुआ है और अब वह उस देश के लिए खेलते दिखेंगे जहां उनका जन्म हुआ था. 33 साल के बल्लेबाज बैलेंस का यॉर्कशायर के साथ करार आपसी सहमति से खत्म हुआ है. उन्होंने जिम्बाब्वे के साथ दो साल का करार किया है जिसमें वह घरेलू और इंटरनेशनल दोनों क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे.


बैलेंस ने अंडर-19 लेवल पर जिम्बाब्वे में ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था, लेकिन इसके बाद वह इंग्लैंड चले आए थे. उन्होंने 2014 से 2017 के बीच इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 37.45 की औसत से रन बनाए थे. अजीम रफीक के साथ हुए नस्लभेदी मामले को लेकर बैलेंस बुरी तरह फंसे थे और लगातार उन्हें इस मामले को लेकर टार्गेट किया गया था. इसके बाद उन्होंने जिम्बाब्वे वापस जाने का फैसला किया है.


जिम्बाब्वे के लिए खेलने को लेकर बेताब हैं बैलेंस


जिम्बाब्वे के साथ करार करने के बाद बैलेंस काफी खुश नजर आए और उनका कहना है कि वह जिम्बाब्वे के लिए खेलने को लेकर बेताब हैं. बैलेंस के लिए यह काफी अच्छा मौका होगा क्योंकि लंबे समय से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है.


बैलेंस ने कहा, “जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना मेरे लिए इस खेल को लेकर पैशन और रोचकता बनाए रखने का नया मौका है. सालों से मैं जिम्बाब्वे क्रिकेट के कई लोगों के साथ कॉन्टैक्ट में बना हुआ था. हालिया समय में टीम ने जो सफलता हासिल की है उसे देखना वाकई शानदार है.”


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN 3rd ODI: आखिरी वनडे मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने स्कवॉड में किया बड़ा बदलाव, कुलदीप यादव को मिला मौका