England Cricketer James Vince Home Attacked: इंग्लैंड के क्रिकेटर जेम्स विंस के घर पर दो अलग-अलग हमलों का मामला सामने आया है. जेम्स, उनकी पत्नी और 2 बच्चे हैम्पशायर क्रिकेट क्लब के हेडक्वार्टर के नजदीक एक शहर में रहते हैं. बताया जा रहा है कि 15 अप्रैल और 11 मई की सुबह उनके घर पर हमला हुआ, दोनों बार 2 गाड़ियों को क्षति पहुंचाई गई और उनके शीशे तोड़ दिए गए. हमलावर ने घर पर भी पत्थर मारे. 33 वर्षीय दायें हाथ के बल्लेबाज विंस मानते हैं कि हमलावरों ने शायद उन्हें कोई और व्यक्ति समझ कर इन घटनाओं को अंजाम दिया है.


जेम्स और उनकी पत्नी, एमी ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और मामले की जांच अब भी जारी है. बैंक स्टेटमेंट और फोन रिकॉर्ड चेक किया गया तो ऐसी कुछ असामान्य चीज नहीं पाई गई, जो इस तरह की घटना का कारण बन सके. बता दें कि हैम्पशायर क्लब, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और प्रोफेशनल क्रिकेट एसोसिएशन ने साथ मिलकर एक जांच एजेंसी को हायर किया, जिससे इस मामले की तह तक पहुंचा जा सके. दुर्भाग्यवश इस प्रयास के बाद भी कुछ सबूत सामने नहीं आ सका है.


सीसीटीवी फुटेज में क्या सामने आया?


एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन वीडियो में देखकर पता चलता है कि उसने ग्रे कलर का हुडी और काले रंग की पैंट पहनी हुई है. उसका चेहरा ढका हुआ था और हुडी के पिछले हिस्से पर अंग्रेजी के शब्दों में 'जिम King' लिखा हुआ है. घर की मरम्मत होने में करीब एक महीने का वक्त लगा और इस दौरान जेम्स का परिवार किसी दूसरी जगह पर रह रहा था. वहीं जब वो वापस आए तो उसी तरह की घटना को दोबारा अंजाम दिया गया.


बता दें कि जेम्स विंस साल 2009 से हैम्पशायर क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने साल 2015 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट मैचों में 548 रन बनाए हैं. इसके अलावा 25 वनडे और 17 टी20 मैचों में उनके नाम क्रमशः 616 रन और 463 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें:


दिल्ली कैपिटल्स छोड़ रहे हैं ऋषभ पंत? वजह कर देगी आपको हैरान; मेगा ऑक्शन से पहले लेंगे बड़ा फैसला!