IND Vs ENG: भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम ब्रेक पर चली गई है. हालांकि इस बार ब्रेक पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने इंडिया में ही रहने का फैसला किया है. 7 मार्च से शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी चंड़ीगढ़ और बैंगलुरु में ब्रेक मनाएंगे. इससे पहले दूसरे टेस्ट के बाद भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने ब्रेक लिया था. दूसरे टेस्ट के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी अबू धाबी में ब्रेक मनाने गए थे.
इंग्लैंड के खिलाड़ी आखिरी टेस्ट से पहले करीब एक हफ्ते तक ब्रेक पर रहेंगे. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ''पांचवें टेस्ट से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी ब्रेक पर हैं. इस ब्रेक के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी नेट्स प्रैक्टिस नहीं करेंगे. यह ब्रेक बैंगलुरु और चंड़ीगढ़ में रहने वाला है. चार मार्च को इंग्लैंड की टीम धर्मशाला पहुंच सकती है. मैच से तीन पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी मैदान पर वापस आकर प्रैक्टिस करेंगे.''
टीम इंडिया को मिली अजेय बढ़त
इंग्लैंड के खिलाड़ी एक हफ्ते के दौरान क्रिकेट से दूर रह सकते हैं. हालांकि इंग्लैंड के खिलाड़ी गोल्फ खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाड़ियों को गोल्फ खेलने का काफी शौक है और वह अक्सर क्रिकेट से ब्रेक के दौरान गोल्फ खेलते हुए नज़र आते हैं. चंड़ीगढ़ और बैंगलुरु दोनों ही जगहों पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों को गोल्फ खेलने के लिए काफी स्पेस मिलने वाला है.
बता दें कि भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने सीरीज का आगाज धमाकेदार तरीके से किया था. इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी. ऐसे उम्मीद की जा रही थी कि इंग्लैंड 12 साल बाद भारत में सीरीज जीतने में कामयाब हो सकती है. लेकिन इंग्लैंड का यह सपना पूरा नहीं हो पाया. भारत ने सीरीज में जोरदार तरीके से वापसी करते हुए लगातार तीन टेस्ट जीत लिए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम एक टेस्ट शेष रहते हुए ही सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है.