इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिशें तेज कर दी हैं. इंग्लैंड के खिलाड़ी गुरुवार से मैदान पर ट्रेनिंग के लिए वापस लौट रहे हैं. हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया है कि शुरुआत में सिर्फ 18 गेंदबाज ही ट्रेनिंग के लिए वापस लौटेंगे. इंग्लैंड ने कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए घरेलू सत्र पर एक जुलाई तक रोक लगा रखी है.


इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड खेल को दोबारा शुरू करने के लिए वेस्टइंडीज के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल सकता है. पहले दोनों देशों के बीच यह सीरीज जून में खेली जानी थी. वेस्टइंडीज बोर्ड ने भी साफ किया है कि खिलाड़ियों के साथ दौरे पर जाने के लिए कोई जबरदस्ती नहीं की जाएगी.


ईसीबी ने घोषणा की है कि कम से कम 18 गेंदबाज गुरुवार से ट्रेनिंग शुरू करेंगे. एजबेस्टन, होव, ओल्ड ट्रैफर्ड, द ओवल, द रिवरसाइड, टांटन और ट्रेंट ब्रिज में कम से कम एक सत्र आयोजित होगा जिसके बाद बल्लेबाज और विकेटकीपर एक जून से अभ्यास शुरू करेंगे.


जो गेंदबाज अभ्यास के लिये उतरेंगे, उनके नाम अभी सार्वजनिक नहीं किये गये हैं लेकिन स्थलों के हिसाब से संकेत मिलता है कि जेम्स एंडरसन (ओल्ड ट्रैफर्ड) और स्टुअर्ट ब्राड (ट्रेंट ब्रिज) अपने घरेलू काउंटी मैदानों में ट्रेनिंग शुरू करने वाले इंग्लैंड के गेंदबाज होंगे.


ट्रेनिंग के लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं. गेंदबाजों को अपनी किट लानी होगी जिसमें अपनी ही क्रिकेट गेंद का इस्तेमाल करना होगा. इसके अलावा नियमित अंतराल पर अपने हाथ धोने होंगे, अपने उपकरण कीटाणुनाशक वाइप्स से साफ करने होंगे.


इंग्लैंड के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह ट्रेनिंग सत्र को सुपर बाजार जाने की तुलना में ज्यादा सुरक्षित करना चाहते हैं. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच जुलाई में पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक टेस्ट सीरीज खेली जा सकती है.


स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कुक की कोरोना रिपोर्ट निधन के बाद पॉजिटिव आई