IPL 2024 Auction: नीलामी में हिस्सा लेंगे इंग्लैंड के 25 खिलाड़ी, 20 रह सकते हैं अनसोल्ड; सिर्फ इन 5 के बिकने की उम्मीद
IPL: इंग्लैंड के कुल 25 खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा होंगे, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि महज 5 खिलाड़ियों को टीमें खरीद सकती हैं, यानी 20 खिलाड़ी अनसोल्ड रह सकते हैं.
![IPL 2024 Auction: नीलामी में हिस्सा लेंगे इंग्लैंड के 25 खिलाड़ी, 20 रह सकते हैं अनसोल्ड; सिर्फ इन 5 के बिकने की उम्मीद England Cricketers Who May Get Picked In IPL Auction 2024 Latest Sports News IPL 2024 Auction: नीलामी में हिस्सा लेंगे इंग्लैंड के 25 खिलाड़ी, 20 रह सकते हैं अनसोल्ड; सिर्फ इन 5 के बिकने की उम्मीद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/12/82ce3c06596f33054cad70c2afc578271702381835014428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
England Cricketers In IPL Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन में इंग्लैंड के कुल 25 खिलाड़ी होंगे. लेकिन क्या सारे खिलाड़ी बिक जाएंगे? क्या इंग्लैंड के सभी 25 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी? बहरहाल, इस बात के आसार बेहद कम हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के 5 खिलाड़ियों पर बोली सकती है, यानी 5 खिलाड़ियों को टीमें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी. अगर ऐसा हुआ तो फिर इंग्लैंड टीम के बाकी 20 खिलाड़ी अनसोल्ड रह जाएंगे.
इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों पर लग सकती हैं बोली?
हैरी ब्रुक के अलावा फिलिप साल्ट, सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स और गस एटकिंसन पर टीमें बोली लगा सकती हैं. इनमें 4 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहले आईपीएल टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. इन खिलाड़ियों में हैरी ब्रुक, फिलिप साल्ट, सैम बिलिंग्स और क्रिस वोक्स शामिल हैं. इसके अलावा गस एटकिंसन पहली आईपीएल का हिस्सा बन सकते हैं.
पिछले साल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने तकरीबन 13 करोड़ रुपए खर्च कर हैरी ब्रूक को अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. लेकिन हैरी ब्रूक उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. वहीं, फिलिप साल्ट दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं. जबकि सैम बिलिंग्स चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा क्रिस वोक्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं.
पहली बार आईपीएल का हिस्सा बन सकते हैं गस एटकिंसन
अब तक गस एटकिंसन इंग्लैंड के लिए 9 वनडे मैचों के अलावा 2 टी20 खेल चुके हैं. गस एटकिंसन ने 9 वनडे मैचों में 6.11 की इकॉनमी और 35.36 की एवरेज से 11 खिलाड़ियों को आउट किया है. वहीं, इंग्लैंड के लिए 2 इंटरनेशनल टी20 मैचों में गस एटकिंसन ने 7.46 की इकॉनमी और 8.5 की एवरेज से 6 विकेट लिए हैं.
... तो इंग्लैंड के 20 खिलाड़ी जाएंगे अनसोल्ड?
इसके अलावा आदिल राशिद, टॉम कोहलर-कैडमोर, सैमुअल हैन, जेम्स विंस, रेहान अहमद, ब्रायडन कार्से, टॉम कुरेन, जॉर्ज गार्टन, जेमी ओवरटन, डेविड विली, बेन डकेट, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, ओली रॉबिन्सन, जॉर्ज स्क्रिमशॉ, ओली स्टोन, ल्यूक वुड, बेनी हॉवेल और क्रिस वुड जैसे खिलाड़ियों को निराश होना पड़ सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि ये 20 खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)