कोरोना वायरस के कहर की वजह से पूरी दुनिया में 13 मार्च के बाद कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं खेला गया है. अधिकतर देशों में लॉकडाउन होने के चलते खिलाड़ियों को ट्रेनिंग का मौका भी नहीं मिल पा रहा है. लेकिन अब इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया समेत कई बड़े देशों ने खेल को पटरी पर लाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. इंग्लैंड के क्रिकेटर्स अगले हफ्ते से निजी ट्रेनिंग शुरू कर देंगे.


इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अगले हफ्ते से खिलाड़ियों के ट्रेनिंग पर वापस लौटने की जानकारी दी है. इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा, "यह खेल की वापसी के लिए उठाए गए बहुत शुरुआती कदम हैं."


बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, गेंदबाज अलग-अलग काउंटी मैदान पर अभ्यास करेंगे और इस दौरान उनके साथ कोच, फिजियो और अगर जरूरत पड़ी तो स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच भी रहेंगे. बाकी के अन्य खिलाड़ी दो सप्ताह बाद अभ्यास पर लौटेंगे.


इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) सरकार के साथ कोरोनावायरस के कारण खेल की सुरक्षित वापसी के लिए मिलकर काम कर रहा है. मार्च के मध्य से इंग्लैंड में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां बंद हैं. ईसीबी ने कहा है कि सभी तरह की पेशेवर क्रिकेट एक जुलाई तक निलंबित रहेंगी.


इंडियन क्रिकेटर्स कर सकते हैं ट्रेनिंग


ऐसी जानकारी सामने आई है कि 18 मई से शुरू होने वाले लॉकडाउन 4.0 के दौरान टीम इंडिया के क्रिकेटर्स को भी ट्रेनिंग करने की छूट मिल सकती है. बीसीसीआई खिलाड़ियों के ट्रेनिंग पर लौटने के लिए सरकार से बात कर रहा है. बीसीसीआई ने जानकारी दी है खिलाड़ी जल्द ही अपने घरों के नजदीक क्रिकेट स्टेडियम में तैयारी शुरू कर सकते हैं.


सचिन तेंदुलकर को आई सौरव गांगुली के घर की याद, शेयर की यादगार तस्वीर