Pakistan Request To England For PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) के प्लेऑफ मुकाबले होस्ट कराने के लिए पाकिस्तान ने इंग्लैंड से दरख्वास्त की थी. इंग्लैंड ने पाकिस्तान की इस दरख्वास्त को नकार दिया. पाकिस्तान चाहता था कि इंग्लैंड में पीएसएल के प्लेऑफ मुकाबले होस्ट किए जाएं. इस बार के पीएसएल की तरकार आईपीएल से होगी. पीएसल अक्सर फरवरी के आसपास होता है, लेकिन इस बार इस दौरान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट करेगा, जिसके चलते पीएसएल अप्रैल और मई के बीच होगा. 


क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि पीएसएल फ्रेंचाइजी लागत को लेकर चिंता में थी. इसके बाद तमाम फ्रेंचाइज़ी को आश्वासन दिया गया था कि हालातों का जायजा लेने के लिए अधिकारी को इंग्लैंड भेजा जाएगा. हालांकि इंग्लैंड ने मैदान उपलब्ध न होने का हवाला देते हुए इनकार कर दिया 


अब यूएई से उम्मीद लगा रहा है पाकिस्तान


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड से मिले रिजेक्शन के बाद पाकिस्तान अब यूएई से टूर्नामेंट के क्वालीफाई मुकाबले होस्ट कराने को लेकर उम्मीद लगा रहा है. यूएई हमेशा से ही पाकिस्तान के लिए मल्टी टीम टूर्नामेंट होस्ट कराने के लिए पहली पसंद रहा है. इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने तमाम अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ भी यूएई में खेली हैं.


आईपीएल से टकराव होने पर टीमों की बढ़ीं टेंशन


जैसा कि हमने आपको बताया कि इस बार का पाकिस्तान सुपर लीग, इंडियन सुपर लीग यानी आईपीएल से टकराएगी. इस टकराव को देखते हुए पीएसएस फ्रेंचाइजी को इस बात की चिंता सताने लगी है कि खिलाड़ी आईपीएल को ज़्यादा महत्व देंगे और वह पीएसएल नहीं खेलेंगे. 2025 का पीएसएल 10 अप्रैल से 25 मई के बीच खेला जाएगा. 


इससे पहले अलग-अलग टीमों ने संयुक्त पत्र में अपनी-अपनी चिंताएं जताई थीं और उसके समाधान के लिए गवर्निंग काउंसिल की मांग भी की थी. इन चिंताओं में पीएसएल 2025 की तारीखों को लेकर भी चिंता ज़ाहिर की गई थी. इसके अलावा भी पत्र में तमाम समस्याएं मौजूद थीं.


 


 


ये भी पढ़ें...


South Africa Batting Coach: सिर्फ 20 रन बनाने वाले को दक्षिण अफ्रीका ने बनाया बैटिंग कोच, जानें इनके बारे में सबकुछ