PAK vs ENG: इंग्लैंड को नहीं पसंद आया पाकिस्तान का खाना, बेन स्टोक्स की टीम ने टेस्ट सीरीज के लिए नियुक्त किया पर्सनल शेफ
Pakistan vs England : इंग्लैंड ने पाकिस्तान दौरे के लिए टीम शेफ की नियुक्ति की है. इंग्लिश खिलाड़ियों और स्टाफ ने पिछले दौरे पर वहां परोसे गए भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे.
England Tour of Pakistan: बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम आगामी पाकिस्तान दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 1 दिसंबर से होगी. इन दिनों इंग्लिश टीम अबू धाबी में जमकर प्रैक्टिस कर रही है. मजेदार बात यह है कि इस सीरीज के दौरान इंग्लैंड ने पाकिस्तान दौरे के लिए टीम शेफ की नियुक्ति की है. इससे पहले सितंबर-अक्टूबर में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर टी20 सीरीज खेलने आई थी. उस दौरान खिलाड़ियों और टीम स्टाफ ने पाकिस्तान की तरफ से परोसे गए भोजन को लेकर प्रतिक्रिया दी थी जिसके स्तर में गिरावट थी.
कई खिलाड़ियों के पेट खराब हुए थे
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड ने पाकिस्तान टेस्ट दौरे के लिए पर्सनल टीम शेफ की नियुक्ति की है. इंग्लिश टीम ने पिछले दौरे को ध्यान में रखते हुए कदम उठाया है. दोनों देशों के बीच सितंबर-अक्टूबर में खेली गई सात टी20 मैचों की सीरीज के दौरान भोजन की वजह से इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों का पेट खराब हो गया था. मेहमानों ने टी20 सीरीज 4-3 के अंतर से जीती थी.
ओमार मेजियन होंगे टीम शेफ
ओमार मेजियन टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड टीम के शेफ होंगे. शेफ के तौर पर उन्हें काफी अऩुभव है. ये वही ओमार मेजियन हैं जो साल 2018 फीफा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड फुटबॉल टीम के शेफ थे. इसके अलावा वह साल 2020 में यूरो कप के दौरान भी इंग्लैंड टीम के शेफ रह चुके हैं. यह पहली बार है जब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम के लिए विदेशी दौरे पर शेफ की नियुक्ति की है.
1 दिसंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
पाकिस्तान औऱ इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 1 दिसंबर से होगा. पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा. श्रृंखला का दूसरा मैच मुल्तान में 9 दिसंबर से शुरू होगा. सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 21 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें :
Virat Kohli की कवर ड्राइव या Babar Azam कवर ड्राइव? केन विलियमसन ने दिया दिलचस्प जवाब