Sturat Broad On Virat Kohli: भारतीय टीम आज यानी 29 जून को T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के इरादे से साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमें अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं. टीम इंडिया तीसरी बार वर्ल्ड कप T20 के फाइनल में पहुंची है तो वहीं साउथ अफ्रीका पहली बार.


टीम इंडिया का सफर बाद ही शानदार रहा है. हालांकि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रन मशीन विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में अब तक अपना जलवा नहीं दिखा सके हैं. कोहली का बल्ला भले ही खामोश हो लेकिन उनका इंटेंट  जबरदस्त है. इसी बीच फाइनल मुकाबले से पहले आईसीसी ने एक पोस्ट शेयर की जिसपर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने विराट कोहली पर कटाक्ष किया. 


स्टुअर्ट ब्रॉड ने विराट कोहली के लिए लिखी यह बात


टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला अब तक इस T20 वर्ल्ड कप में खामोश है. विराट कोहली ने 7 मुकाबले में मात्र 10.71 की औसत से 75 रन बनाए हैं. जिनमें स्ट्राइक रेट सिर्फ 100 का है. विराट कोहली अब तक कोई अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं.  बता दें विराट कोहली दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर चुके हैं. विराट का ना चलना टीम इंडिया के लिए चिंताजनक जरूर है.


लेकिन इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने विराट कोहली पर तंज कस दिया है.  दरअसल आईसीसी ने फाइनल मुकाबले से ठीक पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें विराट कोहली को सिंहासन पर बैठे हुए हैं. आईसीसी ने कैप्शन में लिखा 'राजा के ताज में एक रत्न नहीं हैं.' आईसीसी का मतलब था कि विराट कोहली ने अब तक सिर्फ T20 वर्ल्ड कप नहीं जीता. वह चैंपियंस ट्रॉफी और 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीत चुके हैं. लेकिन इस पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने तंज करते हुए आईपीएल कमेंट किया. बता दें बाद में स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपना कमेंट डिलीट कर दिया. 


 






फाइनल में गरज सकते हैं कोहली


विराट कोहली भले ही रन नहीं बना रहे हो. लेकिन वह आउट ऑफ फॉर्म नजर नहीं आ रहे हैं. बाॅल उनके बल्ले पर अच्छे से आ रही है. लेकिन तेजी से रन बनाने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा रहे हैं. सेमी फाइनल मुकाबले के बाद जब कप्तान रोहित शर्मा से विराट कोहली के फॉर्म को लेकर पूछा गया. तो उन्होंने भी यही कहा विराट कोहली एक महान बल्लेबाज है उनका फॉर्म कभी चिंता का विषय नहीं रहा. कप्तान रोहित ने मजाकिया लहजे में कहा 'हो सकता है वह फाइनल के लिए अपने रन बचा कर रख रहे हो.' विराट कोहली बड़े मुकाबले के प्लेयर हैं और आज फाइनल मुकाबला है. भारतीय फैंस कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: IND vs SA Final: क्या महेंद्र सिंह धौनी का करिश्मा दोहराएंगे रोहित शर्मा, फाइनल मुकाबले में दिलाएंगे जीत?