भारत के खिलाफ लंबे सीरीज के बाद इंग्लैंड को श्रीलंका का दौरा करना है. इंग्लैंड के दौरे की 10 अक्टूबर से होगी जिसमे पहले पांच वनडे, एक टी 20 और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. कार्यक्रम के आने के बाद से ही दौरा सुर्खियों में आ गया है और इसकी वजह है मैच के टिकट.
इंग्लैंड के मशहूर बार्मी आर्मी, जो हर मुकाबले के गवाह रहें हैं उन्होंने टीम के समर्थकों से टिकट ने खरीदने का कहा है क्योंकि उन्होंने दावा किया है कि टिकट के दाम दोनों देशों के फैन्स के लिए काफी अलग रखे गए हैं. अगर दावों की बात करें तो घेरलू फैन्स और विदेशी महेमानों के लिए टिकट की कीमतों में खासा अंतर है.
अंग्रेंजी अखबारों की मानें तो एक तरफ जहां श्रीलंकाई फैन्स के लिए टिकटों की कीमत 1.50 पाउंड(करीब 307 रूपये) प्रतिदन का रखा गया है तो वहीं विदेशी मेहमानों के लिए इसकी कीमत 50 पाउंड (करीब 10,250 रूपये) प्रतिदिन का रखा गया है. टिकट की ये कीमत एकमात्र टी 20 और दो टेस्ट मैच के हैं.
वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की अखबारों में टिकट की कीमतों को लेकर खबर प्रकाशित होने के बाद श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों ने भेदभाव अपनाने के आरोपों का खंडन किया है. उनके तरफ से कहा गया कि देशी और विदेशी दोनों तरह के क्रिकेट फैन्स के लिए टिकटें समान दर से बेची जाएंगी.
श्रीलंका क्रिकेट के प्रशासनिक प्रमुख अरूणा डिसिल्वा ने कहा कि इंग्लैंड का मीडिया सबसे महंगे टिकटों की तुलना सबसे सस्ते टिकटों से कर रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘चाहे इंग्लैंड के प्रशसंक हों या स्थानीय सभी समान भुगतान कर रहे हैं. किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जा रहा है. अगर इंग्लैंड के प्रशसंक चाहते हैं तो वे सबसे सस्ते टिकट खरीद सकते हैं.’’