Jofra Archer Comeback: इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) 2023 में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आर्चर चोट के चलते लंबे वक़्त से क्रिकेट से दूर थे. अब उन्होंने खुद अपनी वापसी का ऐलान किया है. उन्होंने एक ट्वीट कर अपनी वापसी के बारे में बताया. आर्चर ने अपने ट्वीट में बीते साल का शुक्रिया किया और 2023 से कहा मैं तैयार हूं. इसके अलावा उन्होंने अपने ट्वीट में इंजरी से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी जोड़ीं. आर्चर इस साल मुंबई इंडियंस की ओर से कहर बरसाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.


अफ्रीका सीरीज़ के लिए इंग्लैंड में शामिल


आर्चर को इंग्लैंड ने अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ में टीम का हिस्सा बनाया गया है. आर्चर ने 2021 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच भारत के खिलाफ खेला टी20 सीरीज़ मे खेला था. अब लंबे वक़्त बाद उनकी वापसी इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर है. अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज़ की शुरुआत 27 जनवरी, 2023 से होगी. इसके बाद दोनों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 16 फरवरी से होगी. अफ्रीका का यह इंग्लैंड दौरा पहले 2020 में होना था, लेकिन कोविड के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया था. 


आईपीएल 2022 में नहीं बन पाए थे मुंबई का हिस्सा


बता दें कि मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर को आईपीएएल के 15वें सीज़न के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ की कीमत में खरीदा था, लेकिन वो चोट के चलते आईपीएल 2022 नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस बार वो खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि मुंबई की फ्रेंचाइज़ी ने जोफ्रा को साउथ अफ्रीका टी20 लीग में भी केपटाउन का हिस्सा बनाया है. 


साउथ अफ्रीका सीरीज़ के लिए इंग्लैंड की टीम


जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉपले, डेविड विली, क्रिस वोक्स.


ये भी पढ़ें...


चेपॉक में प्रैक्टिस के दौरान ही 20 हजार लोगों ने Dhoni को किया चीयर, कोच बोले- हमेशा जेहन में ताजा रहेगी ये याद