Jofra Archer: जोफ्रा आर्चर की वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब एक्शन में दिखेगा यह स्टार तेज गेंदबाज
जोफ्रा आर्चर ने अपनी दाहिनी कोहनी का रिहैबिलिटेशन 2022 की शुरूआत में शुरू किया था जिसकी पिछले साल के आखिर में सर्जरी हुई थी. अब इस तेज गेंदबाज की इंजरी पर बड़ा अपडेट आया है.
![Jofra Archer: जोफ्रा आर्चर की वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब एक्शन में दिखेगा यह स्टार तेज गेंदबाज England fast bowler Jofra Archer may return to Test team soon here know the full details Jofra Archer: जोफ्रा आर्चर की वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब एक्शन में दिखेगा यह स्टार तेज गेंदबाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/02/11/cfaffa539f77358777885c0d6096c850_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jofra Archer Injury Update: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर टेस्ट टीम में जल्द वापसी कर सकते हैं. जोफ्रा आर्चर पिछले साल चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से यह तेज गेंदबाज क्रिकेट मैदान से दूर है. अब उन्हें इस महीने एक ट्रैनिंग कैम्प में बुलाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह जल्द ही अपनी गेंदबाजी शुरू कर सकते हैं, जिसके बाद वह इंग्लैंड टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे.
जोफ्रा आर्चर की वापसी को लेकर जल्दबाजी के मूड में नहीं है ECB
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लेकर जल्दबाजी के मूड में नहीं है. गौरतलब है कि आर्चर ने अपनी दाहिनी कोहनी का रिहैबिलिटेशन 2022 की शुरूआत में शुरू किया था जिसकी पिछले साल के आखिर में सर्जरी हुई थी. जून में उनकी निर्धारित वापसी से एक दिन पहले वह पीठ में चोट खा बैठे. बहरहाल, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने जोफ्रा आर्चर की वापसी के लिए कोई तारीख निर्धारित नहीं की है लेकिन आर्चर नवम्बर में पाकिस्तान दौरे से पहले अबु धाबी में टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पकड़ मजबूत
वहीं, केनिंगटन ओवल में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच जारी है. इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम 12.5 ओवर में 2 विकेट पर 70 रन बना चुकी है. इस वक्त ओली पोप 30 जबकि जो रूट 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यॉन्सेन ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया है. गौरतलब है कि साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में महज 118 रनों पर सिमट गई.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup Final: बाबर आज़म की फॉर्म को लेकर पाकिस्तान के हेड कोच ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)