इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वो एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं. उनकी लोवर बैक पर स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है, जिसके बाद वो अब इंग्लैंड के आगामी सीजन से बाहर हो गए हैं. इससे पहले भी जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट की वजह से परेशान थे. 


ECB ने जारी किया बयान 


तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की चोट को लेकर ECB ने अपने बयान ने कहा है कि जोफ्रा आर्चर को पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है .जिसके बाद इंग्लैंड और ससेक्स के तेज गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर बाकी बचे सीजन से बाहर हो गए हैं. अभी उनकी वापसी को लेकर कोई भी समयसीमा तय नहीं गई है. आने वाले दिनों में विशेषज्ञों की राय के बाद उन पर कोई फैसला लिया जाएगा. 


दिसंबर 2021 में हुआ था कोहनी का दूसरा ऑपरेशन


जोफ्रा आर्चर अपने करियर के दौरान चोट से खासे परेशान रहे हैं. उनकी कोहनी का भी दो बार ऑपरेशन हो चुका है. उनकी आखिरी ऑपरेशन दिसंबर 2021 में हुआ था. इसी चोट की वजह से वो टी20 वर्ल्ड कप, एशेज 2021 में भी नहीं खेल पाए थे. 


हाल में ही जारी किया था बयान 


अपनी वापसी को लेकर बात करते हुए जोफ्रा आर्चर ने हाल में ही कहा था कि जहां तक सवाल समर क्रिकेट का तो मैंने अभी इसको लेकर कुछ भी सोचा नहीं है. मैं अभी एक-एक फ़ॉर्मेट पर ध्यान देना चाहता हूं. अभी मेरा लक्ष्य टी20 ब्लास्ट में खेलने पर हैं. अगर मैं इसे सही से नहीं कर पाता हूं तो मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा. ऐसी लिए मेरा ध्यान अभी सिर्फ एक ही फ़ॉर्मेट पर है. 


यह भी पढ़ें..


Watch: बोल्ट के बाद प्रसिद्ध कृष्णा हुए प्रैंक का शिकार, साथी खिलाड़ियों ने ऐसे लिए मजे


MI vs DC: जानिए क्यों RCB के फैंस कर रहे मुंबई के जीतने की दुआ, पंत की सेना होगी सामने