IPL में डेब्यू के लिए तैयार है इंग्लैंड का यह स्टार गेंदबाज, RCB ने नीलामी में लगाया था दांव, कहा- SA20 लीग से होगी तैयारी
Reece Topley on IPL: इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ रीस टॉपले ने RCB नें अपने डेब्यू लेकर कहा कि अफ्रीका में होने वाली SA20 लीग आईपीएल के लिए तैयारी होगी.
Reece Topley on IPL: इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ रीस टॉपले (Reece Topley) इस साल पहली बार आईपीएल (IPL) में कदम रखेंगे. आईपीएल को लेकर वह काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. आईपीएल 2023 में वह आरसीबी (RCB) का हिस्सा होंगे. लेकिन आईपीएल से पहले वो अफ्रीका में होने वाली SA20 league लीग खेलते हुए दिखाई देंगे. टॉपले एसए 20 में डरबन सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. यह एसए लीग का पहला संस्करण है, जिसकी शुरुआत 10 जनवरी से होगी. वहीं फाइनल मैच 13 फरवरी को खेला जाएगा. इस लीग की शुरुआत से पहले रीस टॉपले ने आईपीएल को लेकर बड़ी बात कही है.
भारत में उतरने के लिए तैयार रहना है
इंजरी से लंबे वक़्त बाद वापसी करने वाले टॉपले ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस से बात करते हुए कहा, “ज़ाहिर तौर पर विश्व कप शुरू होने से ठीक पहले मैं लंबे समय से नहीं खेला हूं. स्वाभाविक रूप से यह थोड़ी प्रगति होने जा रही है. यह छोटे कदम होने जा रहे हैं, लेकिन कम से कम आप जानते हैं कि मैं खेलूंगा और अगले दो महीनों में इस अवसर के दौरान अपनी स्किल में सुधार लाने की कोशिश करुंगा. न सिर्फ यह कॉम्पिटीशन. लेकिन जाहिर है जब आप भारत में उतरते हैं तो आप मैदान पर उतरने के लिए तैयार होना चाहते हैं.”
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, “मुझे फाफ की ओर से वेलकम का मैसेज मिला, मैं उनके खिलाफ खेला और उनकी कप्तानी में खेलने के लिए उत्सुक हूं. वह एक भयंकर प्रतियोगी है. लेकिन अब बदलाव होना अच्छा है और उसे मेरी साइड में रखा जाएगा.”
गौरतलब है कि टॉपले अब तक कुल 22 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 29.50 की औसत से 22 विकेट झटके हैं. इसमें उनकी इकॉनमी 8.30 की रही है, जो टी20 के हिसाब से मिली-जुली है.
ये भी पढ़ें...