एलिस्टर कुक के संन्यास के कुछ ही दिन बाद उनके पूर्व साथी और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. वह सीजन के अंत में संन्यास लेंगे. कॉलिंगवुड डरहम के 26 साल के इतिहास में 23 साल तक क्रिकेट खेले.
तीन बार एशेज जीतने वाली टीम का हिस्सा रहने वाले कोलिंगवुड ने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट, 197 वनडे और 36 टी20 मैच खेले हैं. 22 साल पहले उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था.
उन्होंने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को 2010 में वर्ल्ड टी20 का खिताब दिलाया था. क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की यह इकलौती ट्रॉफी है.
42 साल के कोलिंगवुड ने कहा, ‘‘काफी सोच विचार के बाद मैंने सीजन के अंत में क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने का फैसला किया है. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता था कि यह दिन तो आयेगा ही लेकिन इसके बावजूद यह आसान नहीं था, हालांकि यह भावनात्मक फैसला है लेकिन मैं जानता हूं कि इसके लिये समय सही है और मैं इस बात से खुश हूं कि मैंने इस खेल को अपना सबकुछ दिया है.’’
डरहम के चेयरमैन इयान बॉथम ने कहा, ‘‘पॉल क्रिकेट के महान ऑल राउंडर में से एक है और उनका इतने साल तक घरेलू काउंटी डरहम के लिये खेलना सम्मान की बात है.’’
24 सितंबर को कॉलिंगवुड आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे.
कॉलिंगवुड का करियर -
टेस्ट - 68 मैच की 115 पारी में 40.56 की औसत से 4259 रन, 10 शतक और 20 अर्द्धशतक शामिल. साथ ही झटके 17 विकेट
वनडे - 197 मैच की 181 पारी में 35.36 की औसत से 5092 रन, 5 शतक और 26 अर्द्धशतक शामिल. साथ ही झटके 111 विकेट.
टी 20 - 36 मैच की 33 पारी में 127.01 के स्ट्राइक रेट से 583 रन, 3 अर्द्धशतक शामिल. साथ ही लिए 16 विकेट.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट - 304 मैच की 523 पारी में 35.86 की औसत से 16891 रन. 35 शतक और 85 अर्द्धशतक शामिल. 164 विकेट भी झटके.