IND vs ENG full squad announced: भारत और इंग्लैंड के बीच नए साल के मौके पर 22 जनवरी से टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए टीम घोषित कर दी है. टीम ने जोस बटलर को कप्तानी सौंपी है. बटलर अनुभवी खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं. जोफ्रा आर्चर वनडे और टी20 दोनों ही टीमों का हिस्सा हैं. गस एटकिंसन को भी दोनों ही टीमों में जगह मिली है. हैरी ब्रूक और बेन डकेट पर भी टीम ने भरोसा जताया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसका 6 फरवरी से आगाज होगा. इंग्लैंड ने वनडे सीरीज के लिए अनुभवी गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के साथ-साथ मार्क वुड, जेमी स्मिथ और आदिल रशीद को भी जगह दी है. रशीद इंग्लैंड के लिए कई मौकों पर कमाल दिखाचुके हैं. फिल साल्ट भी टीम का हिस्सा हैं. जेमी ओवरटन और साकिब महमूद भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं.
बेथेल को भी इंग्लैंड ने दिया मौका -
इंग्लैंड की टी20 टीम भी काफी मजबूत है. इस सीरीज में भी बटलर ही कप्तानी करेंगे. आर्चर टी20 और वनडे दोनों ही सीरीज में खेलेंगे. जैकब बेथेल को टी20 सीरीज के लिए मौका मिला है. वे कमाल के खिलाड़ी हैं और दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर चुके हैं. ब्रूक और बेन डकेट टी20 सीरीज का हिस्सा हैं. वे वनडे में भी खेलेंगे.
कुछ ऐसा होगा इंग्लैंड का भारत दौरा -
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई में 2 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद 6 फरवरी से 12 फरवरी तक तीन मैचों की वनडे सीरीज आयोजित होगी. पहला वनडे नागपुर, दूसरा वनडे कटक और तीसरा वनडे अहमदाबाद में आयोजित होगा.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम - जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम - जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कारसे, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड
यह भी पढ़ें : Women's U19 Asia Cup Final: एशिया कप की चैंपियन बनी टीम इंडिया, फाइनल में बांग्लादेश को 41 रनों से रौंदा