IND vs ENG: 5/0 के स्कोर से क्यों शुरू हुई इंग्लैंड की पारी... अंग्रजों को क्यों मिला 5 रनों का 'तोहफा'?
IND vs ENG Rajkot Test: अंग्रेजों को 5 पेनल्टी रन मिलने से फैंस काफी हैरान हुए. लेकिन इंग्लैंड की पारी 5/0 के स्कोर से क्यों शुरू हुई? इस पर आईसीसी के नियम क्या हैं?
ICC Rule On Penalty Runs: राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 445 रनों पर सिमटी. लेकिन इसके बाद जब इंग्लैंड की पारी शुरू हुई तो अंग्रजों को 5 पेनल्टी रन मिले. अंग्रेजों को 5 पेनल्टी रन मिलने से फैंस काफी हैरान हुए. लेकिन इंग्लैंड की पारी 5/0 के स्कोर से क्यों शुरू हुई? इस पर आईसीसी के नियम क्या हैं? दरअसल, भारतीय टीम को रवि अश्विन को एक गलती भारी पड़ गई. हालांकि, इसकी शुरूआत पहले ही दिन हो गई थी. उस वक्त अंपायर ने रवींद्र जडेजा को चेतावनी दी थी.
अंग्रजों को क्यों मिले 5 पेनल्टी रन...
राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के आउट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन और ध्रुव जुरैल क्रीज पर थे. भारतीय पारी के 102वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे स्पिनर रेहान अहमद, बतौर बल्लेबाज स्ट्राइक पर थे रवि अश्विन... इसके बाद रवि अश्वनि शॉट खेलने के बाद रन लेने दौड़े. लेकिन ध्रुव जुरैल ने रवि अश्विन को वापस भेज दिया. लेकिन रवि अश्विन ने डेंजर एरिया में दौड़ लगाई. इसके बाद अंपायर ने नाराजगी जताई. इससे पहले अंपायर पॉल विल्सन पहले दिन रवीन्द्र जडेजा और सरफराज खान को चेतवानी दे चुके थे.
रवि अश्विन की गलती से अंग्रेजों को मिले एक्स्ट्रा रन!
रवि अश्विन के डेंजर एरिया में दौड़ने के बाद अंपायर ने नियम के अनुसार विरोधी टीम यानी इंग्लैंड को 5 रन देने का फैसला किया. क्योंकि इससे पहले रवीन्द्र जडेजा और सरफराज खान को चेतावनी मिल चुकी थी. लिहाजा, दूसरी बार अंपायर दंड दे सकते थे. आईसीसी के नियमों के मुताबिक, बल्लेबाजी कर रही टीम के खाते से कोई रन नहीं काटे जाते हैं, लेकिन जब दूसरी टीम की बल्लेबाजी शुरू होती है तो उसके खाते में पारी शुरू होते ही 5 रन दे दिए जाते हैं. मसलन, जब इंग्लैंड ने अपनी पारी शुरू की तो 5 अतिरिक्त रन मिले.
ये भी पढ़ें-