Ashes 2023: IPL में खराब प्रदर्शन का एशेज सीरीज पर क्या होगा असर? हैरी ब्रूक ने परफॉर्मेंस को लेकर दी प्रतिक्रिया
AUS vs ENG: हैरी ब्रूक की नजर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज पर है, लेकिन क्या आईपीएल में खराब फॉर्म का असर एशेज सीरीज पर होगा? इस पर हैरी ब्रूक ने बड़ी बात कही है.
Harry Brook On AUS vs ENG Ashes 2023: आईपीएल 2023 सीजन में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. इस सीजन वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. आईपीएल ऑक्शन में तकरीबन 13 करोड़ रूपए खर्च कर सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक को टीम में शामिल किया, लेकिन इस बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से निराश किया. बहरहाल, हैरी ब्रूक की नजर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज पर है, लेकिन क्या आईपीएल में खराब फॉर्म का असर एशेज सीरीज पर होगा? इस पर हैरी ब्रूक ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि एशेज सीरीज और टेस्ट फॉर्मेट मेरे लिए रन बनाने का बेहतर अवसर होगा.
क्या आईपीएल में खराब फॉर्म का एशेज सीरीज पर असर होगा?
हैरी ब्रूक ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में खेलने के लिए उत्साहित हैं. वह इस टेस्ट सीरीज में तरोताजा होकर मैदान पर लौटेंगे. उन्होंने कहा कि यह आईपीएल की तुलना में अलग फॉर्मेट होगा, हालात अलग होंगे. हैरी ब्रूक ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की जमकर तारीफ की. इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज ने कहा कि पिछले दिनों ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता. इस शानदार टीम के खिलाफ खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं. इसके लिए मैं खुद को बेहतर तरीके से तैयार कर रहा हूं, ताकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर सकूं.
'ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड की सबसे बेहतरीन टीमों में एक है, लेकिन...'
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने कहा कि मेरा फोकस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज पर है. इस बात में कोई दो राय नहीं कि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड की सबसे बेहतरीन टीमों में एक है. इस टीम ने पिछले दिनों भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. मैं हमेशा वर्ल्ड की बेस्ट टीम और बेस्ट प्लेयर के खिलाफ खेलना पसंद करता हूं. फिलहाल, मेरा फोकस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज पर है. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम मेरे खिलाफ जो प्लान तैयार करेगी, उसका सामना करने के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं.
ये भी पढ़ें-