INDW vs ENGW: टीम इंडिया के सामने 152 रनों का लक्ष्य, रेणुका ठाकुर ने झटके 5 विकेट
Women's T20 World Cup 2023: वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य रखा है. वहीं, भारत के लिए रेणुका ठाकुर ने 5 विकेट अपने नाम किए.
INDW vs ENGW Live, Renuka Thakur Singh: वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य रखा है. इंग्लैंड के लिए नेट सीवर ब्रंट ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. उन्होंने 42 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 50 रनों की पारी खेली. वहीं, हीथर नाइट ने 23 गेंदों पर 28 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके जड़े. इसके अलावा एमी जोन्स ने 40 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए.
एमी जोन्स और नेट सीवर ब्रंट ने बदला मैच
इससे पहले भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. इंग्लैंड के दोनों ओपनर सस्ते में पवैलियन लौट गए. सोफिया डंकली 11 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुई. जबकि डेनियल वायट पहली ही गेंद पर आउट हो गईं. इसके अलावा एलिस कैप्सी 6 गेंदों पर 3 रन बनाकर पवैलियन लौट गईं. वहीं, भारतीय गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की. हालांकि, डेथ ओवर में इंग्लैंड की बल्लेबाज आसानी से रन बनाने में कामयाब रहीं. दरअसल, डेथ ओवर में भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ विपक्षी टीम के बल्लेबाज पिछले 3-4 मैचों में आसानी से रन बना रहे हैं.
ऐसा रहा भारतीय गेंदबाजों का हाल
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो रेणुका सिंह सबसे कामयाब गेंदबाज रहीं. रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट झटके. इसके अलावा शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा को 1-1 कामयाबी मिली. शिखा पांडे ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. जबकि दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 खिलाड़ी को आउट किया. वहीं, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शेफाली वर्मा और राधा यादव को कामयाबी नहीं मिली. बहरहाल, भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 152 रनों की दरकार है.
ये भी पढ़ें-
PSL: आतंकी हमले के बाद रद्द होंगे पीएसएल के मुकाबले! पीसीबी चैयरमैन नजम सेठी ने दिया बड़ा बयान