IPL 2023: पंजाब किंग्स के लिए सामने आई बड़ी खुशखबरी, आईपीएल 16 के लिए टीम में शामिल होगा ये हिटर बल्लेबाज़
Punjab Kings: इंग्लैंड के हिटर बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल 2023 के पूरे सीज़न में पंजाब किंग्स के लिए उपलब्ध रहेंगे.
![IPL 2023: पंजाब किंग्स के लिए सामने आई बड़ी खुशखबरी, आईपीएल 16 के लिए टीम में शामिल होगा ये हिटर बल्लेबाज़ England hitter batsman Liam Livingstone to be available for Punjab Kings for the entire IPL 2023 know details IPL 2023: पंजाब किंग्स के लिए सामने आई बड़ी खुशखबरी, आईपीएल 16 के लिए टीम में शामिल होगा ये हिटर बल्लेबाज़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/23/ce2b5d37bd2e41f67f712a69369554fd1679547035238582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Kings, IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले पंजाब किंग्स के खेमे में बड़ी खुशखबरी आई है. आईपीएल के 16वें सीज़न के लिए इंग्लैंड के हिटर बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन टीम का हिस्सा होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उन्होंने अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) दे दिया है. लियाम लिविंगस्टोन के रूप में पंजाब किंग्स को इस सीज़न में बड़ी राहत मिल सकती है. लिविंगस्टोन शानदार हिटर हैं, जो पंजाब को इस सीज़न में काफी मदद कर सकते हैं.
आईपीएल के पूरे सीज़न होंगे टीम का हिस्सा
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ईसीबी ने लियाम लिविंगस्टोन को आईपीएल 16 के पूरे सीज़न में शामिल होने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) दे दिया है. लिविंगस्टोन को पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ की भारी कीमत देकर टीम का हिस्सा बनाया था. लिविंगस्टोन दिसंबर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट में चोटिल हुए थे.
वहीं इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो को आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं मिली है. बेयरस्टो भी आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. अक्टूबर में बेयरस्टो के पैर की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उन्हें ईसीबी की ओर से आईपीए खेलने की इजाजत नहीं दी गई. बेयरस्टो को पंजाब किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन 2022 में 6.75 करोड़ी की कीमत में खरीदा था. रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड बोर्ड की ओर से बेयरस्टो को ऐशज के मद्दे नज़र रखते हुए आईपीएल खेलने की इजाजत नहीं दी गई. बेयरेस्टो ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच अगस्त 2022 में खेला था.
अब तक ऐसा रहा लियाम लिविंगस्टोन का अंतर्राष्ट्रीय करियर
वहीं लियाम लिविंगस्टोन के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए कुल 1 टेस्ट, 12 वनडे और 29 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. अपने इकलौते टेस्ट में उन्होंने 16 और वनडे मैचों में कुल 250 रन बनाए हैं. वहीं, टी20 इंटरेनशनल मैचों में उन्होंने 147.90 के स्ट्राइक रेट से 423 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने वनडे में 6 और टी20 इंटरनेशनल में कुल 15 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)