199 Centuries in Cricket: क्रिकेट के खेल में एक शतक लगाना बहुत बड़ी उपलब्धि होती है. 100 रन पूरे करने के लिए किसी बल्लेबाज को कई घंटों तक क्रीज पर डटे रहना होता है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने कुल 100 सेंचुरी लगाई थीं. मगर फर्स्ट-क्लास करियर में शतकों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर या सौरव गांगुली जैसे दिग्गज भी इस सूची में बहुत पीछे खड़े नजर आते हैं.


ठोके हैं 199 शतक


फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 6 खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में 150 या उससे भी अधिक सेंचुरी लगाई हुई हैं. मगर सबसे ज्यादा शतक इंग्लैंड के जैक हॉब्स के नाम हैं, जिन्होंने अपने फर्स्ट-क्लास करियर में 199 शतक लगाए थे. हॉब्स ने 1905 से 1934 तक छाए अपने ऐतिहासिक करियर में 834 फर्स्ट-क्लास मुकाबले खेले, जिनकी 1,325 पारियों में उनके बल्ले से 61,760 रन निकले थे. उन्होंने 50.70 के शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 199 शतक और 273 फिफ्टी भी लगाई थीं.


इस सूची में दूसरे स्थान पर इलायस हेनरी हेंड्रेन हैं, वो भी इंग्लैंड के ही खिलाड़ी रहे. हेनरी ने अपने ऐतिहासिक फर्स्ट-क्लास करियर में कुल 170 शतक लगाने में सफलता पाई थी. उन्होंने अपने करियर में 57 हजार से अधिक रन बनाए. अगर इन खिलाड़ियों ने 100 से भी ज्यादा शतक लगाए हुए हैं तो सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली इस सूची में आखिर कहां आते हैं.


सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली बहुत पीछे


आपको बताते चलें कि फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में वो मैच गिने जाते हैं जो 3 या उससे ज्यादा दिन तक चलते हैं. यानी अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट और उदाहरण के तौर पर भारत में खेली जाने वाली रणजी ट्रॉफी के आंकड़े भी फर्स्ट-क्लास क्रिकेट के अंतर्गत आते हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने फर्स्ट-क्लास करियर में 81 सेंचुरी लगाई थीं, वहीं विराट कोहली इस मामले में अब तक महज 36 शतकों का आंकड़ा ही छू पाए हैं.


यह भी पढ़ें:


ICC Rankings: T20 रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, सूर्या-यशस्वी का जलवा, पांड्या को नुकसान, ये रहा पूरा अपडेट