James Anderson Comeback England vs Australia Ashes Series 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून से एशेज सीरीज 2023 का आगाज होगा. इससे ठीक पहले इंग्लैंड के लिए गुड न्यूज है. टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अगले कुछ हफ्तों में मैदान पर वापसी कर सकते हैं. एंडरसन चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में इंजरी से जुड़ा अपडेट दिया है. आईसीसी ने ऑफीशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी. एंडरसन काउंटी चैंपियनशिप के दौरान पिछले हफ्ते चोटिल हो गए थे.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. वे काउंटी चैंपियनशिप के एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. आशंका जताई जा रही थी कि वे एशेज सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. लेकिन हाल ही में एंडरसन ने चोट को लेकर अपडेट दिया. आईसीसी की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक एंडरसन ने बीबीसी से कहा, ''मैं चिंतिंत नहीं हूं. चोटिल होना अच्छी बात नहीं होती है, लेकिन इसके बाद अच्छा देखने को मिल सकता है. मैं कुछ ही हफ्तों पूरी तरह फिट हो जाऊंगा.''
उन्होंने चोट को लेकर आगे कहा, ''यह निराश करने वाला है, क्यों कि आप हमेशा अच्छा महसूस करना चाहते हैं और सीरीज से पहले पर्याप्त गेंदबाजी करना चाहते हैं. इससे आप फ्रेश महसूस करते हैं.''
गौरतलब है कि एंडरसन वर्ल्ड क्रिकेट के बेस्ट बॉलर्स में से एक हैं. उन्होंने 179 टेस्ट मैचों में 685 विकेट झटके हैं. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 3 बार 10-10 विकेट ले चुके हैं. वे 32 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1099 विकेट हासिल कर चुके हैं. एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए आखिरी टेस्ट मैच 24 फरवरी को खेला था. काउंटी क्रिकेट में 11 से 14 मई के बीच खेले गए मुकाबले में आखिरी बार उतरे थे.
यह भी पढ़ें : PBKS vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के लिए 'सिर दर्द' बन गए हैं स्पिन गेंदबाज, धर्मशाला में बन सकते हैं खतरा