Adil Rashid On IPL Auction 2023: इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 अपने नाम किया. वहीं, इस टूर्नामेंट में इग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद ने खासा प्रभावित किया. खासकर, भारतीय टीम के खिलाफ सेमीफाइनल और फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ किफायती गेंदबाजी की. वहीं, अब आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 बहुत ज्यादा दूर नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि कई आईपीएल टीमों की नजर इस लेग स्पिनर पर होगी. इस बीच आईपीएल में खेलने पर आदिल रशीद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
क्या आईपीएल ऑक्शन में होंगे आदिल रशीद...
दरअसल, कोच्चि में आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन का आयोजन होना है. आदिल रशीद ने कहा कि वह इस बार आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम देंगे. इससे पहले वह पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं. हालांकि, जब आदिल रशीद से यह पूछा गया कि क्या किसी टीम से बात चल रही है, तो उन्होंने इस बात से इंकार किया. आदिल रशीद के मुताबिक, फिलहाल किसी आईपीएल टीम उनकी बात नहीं चल रही है. साथ ही उन्होंने साफ किया कि वह इस बार आईपीएल ऑक्शन में उपलब्ध रहेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में काफी किफायती रहे रशीद
वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आदिल रशीद के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने काफी प्रभावित किया. आदिल रशीद ने सभी मैचों में अपने कोटे के पूरे 4 ओवर डाले, इस दौरान विपक्षी बल्लेबाज आदिल रशीद के खिलाफ महज 6.12 की इकॉनमी से रन बना पाए. इस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि कई आईपीएल टीमें इंग्लैंड के लेग स्पिनर पर दांव खेल सकती है. हालांकि, अब देखना होगा कि आईपीएल ऑक्शन में आदिल रशीद पर टीमें कितनी दिलचस्पी दिखाती है. बहरहाल, कोच्चि में 23 दिसंबर को आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-