Michael Vaughan Sell Virat Kohli: एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन हाल ही में एक पॉडकास्ट पर चर्चा कर रहे थे. तभी माइकल से एक पेचीदा सवाल पूछा गया. इस सवाल में विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा को रखा गया और माइकल से सवाल किया गया कि इनमें से वो किसे बेच देंगे, किसे अपनी टीम में खिलाएंगे और किस खिलाड़ी को बेंच पर रखेंगे. सवाल इतना कठिन था कि इंग्लैंड के इस दिग्गज ने अपना मुंह हाथों से छुपा लिया था.


फिर भी माइकल वॉन ने जवाब देते हुए कहा, "मैं एमएस धोनी को अपनी टीम में खिलाउंगा. मुझे नहीं लगता कि उनसे बेहतर कोई है और वो मेरी टीम के कप्तान होंगे. मैं विराट को बेच दूंगा, उन्होंने कभी IPL का खिताब नहीं जीता है. रोहित शर्मा 6 बार और धोनी 5 बार के आईपीएल विजेता हैं. रोहित शर्मा को मैं एमएस धोनी के सब्स्टिट्यूट के तौर पर रखूंगा, जो कप्तानी भी कर सकें." एडम गिलक्रिस्ट ने इस जवाब के बाद कहा कि विराट कोहली फ्रैंचाइजी के लिए मोटी कमाई का जरिया साबित हो सकते हैं.


चौंकाने वाली बात यह रही कि एडम गिलक्रिस्ट ने भी माइकल वॉन की ड्रीम टीम को सपोर्ट किया. उन्होंने कहा कि ये बहुत सोच समझ कर लिया गया फैसला है. तीनों में से चयन करना आसान नहीं है लेकिन यही तो एक मैनेजर का काम होता है. बता दें कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन बहुत जल्द हो सकता है, जिसमें रिटेंशन पॉलिसी को लेकर बहस छिड़ी हुई है और इसके नियमों को लेकर भी कई सवाल खड़े हुए हैं.




IPL 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर कई सवाल


किन खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा, रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस में बने रहेंगे या नहीं? विराट कोहली और एमएस धोनी को उनकी टीम रिटेन करेगी या नहीं, फैंस इस तरह के कई सवालों का जवाब जानना चाहते हैं. कुछ रिपोर्ट्स अनुसार तो यह भी कहा गया है कि चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा धोनी को रिटेन करना इसी बात पर निर्भर करता है कि BCCI एक टीम को कितने खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति देती है.


यह भी पढ़ें:


अगर बारिश की वजह से रद्द हो गया कानपुर टेस्ट तो WTC प्वाइंट्स टेबल में भारत को नुकसान या फायदा? जानें यहां