Ian Botham Crocodile Incident: इंग्लैंड के महान क्रिकेटर इयान बॉथम ने एक कहानी बताकर सबको हैरत में डाल दिया है. यह दरअसल कोई कहानी नहीं बल्कि सच्चाई है क्योंकि उनसे एक सेकेंड की भी देरी होती तो मगरमच्छ और शार्क उनके शरीर के चिथड़े उड़ा देते. इयान बॉथम और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मर्व ह्यूज एकसाथ फिशिंग कर रहे थे, लेकिन तभी बॉथम नदी में जा गिरे और फिर जो उनके साथ हुआ, वह घटना उन्हें जिंदगी पर याद रहेगी.


यह घटना ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी इलाके में स्थित मोयल नदी की है. इयान बॉथम और मर्व हयूज चार दिन के फिशिंग टूर पर निकले थे. इस बीच उनकी चप्पल नाव से बंधी रस्सी में फंस गई थी, जिससे वो पानी में गिर पड़े. गिरने के कारण उनके शरीर पर खरोंच आई, लेकिन इससे भी भयानक दृश्य यह रहा कि वो मगरमच्छ और खतरनाक शार्क की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए.


इयान बॉथम ने इस घटना को याद करते हुए बताया, "मैं मगरमच्छों की चपेट में आने से बच गया. मैं पानी में जितनी तेजी से गिरा, उससे भी तेज उससे बाहर निकल आया. कुछ मगरमच्छ शायद मुझपर टकटकी लगाए बैठे थे. मगर पानी में रहते मैं कुछ देख नहीं पाया कि पानी के अंदर क्या था." इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर ने बताया कि यह सब बहुत तेजी से हुआ, लेकिन अच्छी बात यह है कि वो अभी सुरक्षित और पूरी तरह स्वस्थ हैं.


खतरनाक जीवों के लिए मशहूर है मोयल नदी


ऑस्ट्रेलिया में करीब 2 आख से अधिक मगरमच्छ निवास करते हैं और खासतौर पर उत्तरी इलाकों में इनकी संख्या बहुत ज्यादा है. मोयल नदी भी मगरमच्छों के लिए मशहूर है, जिसमें आमतौर पर एक स्क्वायर किलोमीटर के अंदर 5 मगरमच्छ देखे जाते हैं. इसलिए बॉथम का सुरक्षित पानी से बाहर निकल आना किसी चमत्कार से कम नहीं है.


इयान बॉथम के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 102 टेस्ट मैच खेलकर 383 विकेट लेने के अलावा 5,200 रन भी बनाए थे. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 14 शतक और 22 फिफ्टी भी लगाईं. दूसरी ओर 116 वनडे मैचों में उनके नाम 145 विकेट और 2,113 रन भी हैं. ये आंकड़े उन्हें इंग्लैंड ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक बनाते हैं.


यह भी पढ़ें:


Photos: कैसे केएल राहुल के प्यार में पड़ी थीं आथिया शेट्टी? खुद बताई अजब प्रेम की गजब कहानी