पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी को लेकर बड़ी डेवलेपमेंट देखने को मिल सकती है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड से 2022 से पहले पाकिस्तान का दौरा करने की अपील की है. पीसीबी सीईओ वसीम खान का कहना है कि पाकिस्तान कोविड 19 के बीच इंग्लैंड गया है, इसके बदले में उनकी टीम को पाकिस्तान आना चाहिए.


इंग्लैंड ने 2005-06 के बाद से ही पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. 2009 में श्रीलंका के खिलाड़ियों पर हुए हमले के बाद से ही पाकिस्तान में क्रिकेट बुरी तरह से प्रभावित हुआ. सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र कोई भी बड़ी टीम पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार नहीं है. हालांकि श्रीलंका, जिम्बाब्बे, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान का दौरा कर चुके हैं.


वसीम खान ने कहा, ''इंग्लैंड को 2022 में पाकिस्तान का दौरा करना है. हम चाहते हैं कि इंग्लैंड उससे पहले ही पाकिस्तान का एक छोटा दौरा करे. हम इस बारे में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड से बात करेंगे.''


लगभग तय है पाकिस्तान दौरा


बता दें कि इस वक्त पाकिस्तान की टीम कोविड 19 के खतरे के बीच इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. सीरीज के पहले मैच का आगाज 5 अगस्त से हुआ है. दोनों टीमों के बीच इस अगले महीने तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी.


इस साल पाकिस्तान सुपर लीग के सभी मैचों का आयोजन पाकिस्तान में ही किया गया था. चूंकि पाकिस्तान सुपर लीग में इंग्लैंड के कई खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं इसलिए कयास लगाया जा रहै है कि इंग्लैंड का 2022 में पाकिस्तान दौरा लगभग तय है.


IPL 2020: सुरेश रैना मैदान पर वापसी के लिए तैयार, बताया कौन सी दो बातें हैं बेहद अहम