आईपीएल 2019 के लिए आज जयपुर में लगाई जाने वाली खिलाड़ियों की बोली में बड़ा बदलाव हुआ है. बोली लगाए जाने से कुछ घंटे पहले ही इंग्लैंड टीम के लिमिटिड ओवर्स के कैप्टन इयोन मोर्गन को 2 करोड़ के प्राइस टैग से साथ बोली लगाए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. मोर्गन के अलावा 2 विदेशी और 2 भारतीय खिलाड़ियों को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है.


विदेशी खिलाड़ियों में साउथ अफ्रीका के रेसी वान डेर दुसेन और ऑस्ट्रेलिया के अनकैप्ड क्रिकेटर रेली मयरडीथ शामिल हैं, जबकि भारतीय खिलाड़यों में मयंक डागर और प्रणव गुप्ता इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.


इस 5 खिलाड़ियों के लिस्ट में जुड़ने के साथ बोली के लिए उपलब्ध क्रिकेटरों की संख्या अब 351 हो गई है, जिनमें 228 भारतीय और 123 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं. आईपीएल 2019 के लिए लगाई जाने वाली बोली में अधिकतम 70 खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है, जिनमें 50 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ियों को ही जगह मिल सकती है.


रेसी वान डेर दुसेन हाल ही में हुई मंजासी सुपर लीग के स्टार परफॉर्मर रहे हैं. दुसेन ने इस टूर्नामेंट की 11 पारियों में 58.62 के औसत के साथ सबसे ज्यादा 469 रन बनाए. रेसी वार डेर का प्राइज टैग 50 लाख रुपये है. मयरडीथ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हैं और उनका प्राइज टैग 40 लाख रुपये है. इसके अलावा डागर और प्रणव 20 लाख रुपये के प्राइज टैग के साथ इस लिस्ट में जुड़े हैं.