England vs New Zealand 2nd Test: इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम पर अपना ही फैसला भारी पड़ गया. दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ 1-1 के साथ ड्रा पर खत्म हुई. पहले मैच में इंग्लैंड ने 267 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरे मैच में टीम 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ इंग्लिश टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ.
दरअसल, इस मैच में इंग्लैंड को फॉलोआन के बाद हार मिली. मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाकर पारी घोषित की. इसके बाद अपनी पहली पारी के लिए उतरी न्यूज़ीलैंड 209/10 रन ही बना सकी, जिसके बाद इंग्लैंड ने उन्हें फॉलोऑन दिया और न्यूज़ीलैंड ने अपनी दूसरा पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 483/10 रन बनाए.
टारगेट का पीछा नहीं कर सकी इंग्लैंड
इसके बाद 258 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 256/10 रन ही बना सकी और टीम को एक रन से शिकस्त झेलनी पड़ी. इंग्लैंड दूसरी ऐसी टीम बन गई, जिसने फॉलोआन के बार हार झेली हो. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ऐसी हार का सामना कर चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने कुल 3 बार फॉलोऑन देकर मैच गंवाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे गंवाए तीन मैच
कंगारू टीम ने 1994 में सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलते हुए फॉलोऑन दिया था. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले भी इंग्लैंड को फॉलोऑन देकर मैच गंवाया था. 1981 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले गए एक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड ने को फॉलोऑन दिया था और कंगारू टीम को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
वहीं 2001 में ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलते हुए इस तरह की हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को फॉलोऑन दिया था और भारत ने कंगारू टीम को 171 रनों से शिकस्त दी थी. अब इंग्लैंड ऐसा करने वाली दूसरी टीम बन गई है, जो फॉलोऑन देकर हार गई है.
ये भी पढ़ें...