पाकिस्तान में होगी इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी, यह टीम जल्द ही कर सकती है दौरा
2009 में श्रीलंका की टीम पर हुए हमले के बाद किसी बड़ी टीम के पाकिस्तान का दौरा करने को लेकर पहली बार बड़ी जानकारी सामने आई है.
पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. पाकिस्तान में जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी के संकेत मिले हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने संकेत दिया है कि इंग्लैंड की टीम अगले साल पाकिस्तान के दौरे पर जा सकती है. ईसीबी के नए चेयरमैन का पद संभालने वाले इयान वाटमोर ने कहा कि अगर सुरक्षित हुआ तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम को निश्चित तौर पर पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए.
इंग्लैंड की टीम ने सुरक्षा कारणों से 2005-06 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. 2009 में श्रीलंका की टीम बस पर भी आतंकी हमला हुआ. इस हमले के बाद से ही किसी भी बड़ी टीम में 10 साल तक पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज नहीं खेली. हालांकि श्रीलंका और बांग्लादेश के पिछले साल पाकिस्तान का दौरा करने की वजह से वहां क्रिकेट की वापसी की उम्मीदें दोबारा जग गई.
जो रूट और उनकी टीम को 2022 में तीन टेस्ट और पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा करना है. लेकिन कोरोना वायरस के कहर के बीच पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया है. इसलिए अब पाकिस्तान चाहता है कि इंग्लैंड 2022 के तय कार्यक्रम से पहले पाक के साथ उसकी धरती पर आकर सीरीज खेले.
पाकिस्तान ने इंग्लैंड को वित्तिय नुकसान से बचाया
वाटमोर ने कहा, ''क्रिकेट को वापस पटरी पर लाना हमारे और खेल के लिए शानदार है. पाकिस्तान ने क्रिकेट की मेजबानी शुरू कर दी है और अगर सुरक्षित हुआ तो हमें निश्चित तौर पर वहां का दौरा करना चाहिए.''
बता दें कि पिछले महीने पाकिस्तान ने इंग्लैंड के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलकर ईसीबी को बड़े वित्तिय नुकसान से बचाया है. ईसीबी चेयरमैन के रूप में कोलिन ग्रेव्स की जगह लेने वाले वाटमोर का कार्यकाल मंगलवार को शुरू हुआ. उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और क्रिकेट निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस का बोर्ड में स्वागत किया लेकिन उन्हें मतदान का अधिकार नहीं होगा.
IPL 2020: सीएसके के स्टार खिलाड़ी की कोविड-19 रिपोर्ट आई सामने, वीडियो जारी कर दी यह जानकारी