इंग्लैंड की टीम ने 17 सदस्यीय वाली टेस्ट टीम का एलान कर दिया है. ये टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने से टेस्ट सीरीज खेलेगी. जॉनी बेयरस्टो को एक बार फिर स्क्वॉड में मौका मिला है. इससे पहले इंग्लैड का न्यूजीलैंड दौरा उतना खास नहीं रहा था और टीम 1-0 से टेस्ट सीरीज हार गई थी. ऐसे में टीम चाहेगी कि वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करे.

इंग्लैंड की टीम- जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफरा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जॉस बटलर, जैक क्रॉली, सैम करण, जो डेनली, जैक लीच, मैथ्यू पार्किंसन, ओली पोप, डोमिनिक सिबली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

बता दें कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन फरवरी के बाद से टेस्ट टीम से बाहर हैं. वो एशेज में पहले टेस्ट का हिस्सा थे लेकिन चोटिल होने के बाद वो बाहर हो गए. इस दौरान इंग्लैंड की टीम सिर्फ 4 गेंदबाजों के साथ खेली थी. एंडरसन ने 149 टेस्ट खेले हैं. अगला टेस्ट खेलते हैं वो दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन जाएंगे जिन्होंने 150 टेस्ट मैच खेले हैं.

वहीं मार्क वुड भी अपनी चोट से उभर रहे हैं जहां जुलाई में हुए वर्ल्ड कप के दौरान ही वो चोटिल हो गए थे. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट फरवरी में खेला था. बेयरस्टो की भी टीम में वापसी हो रही है.