England Squad For Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच 16 जून से खेला जाएगा. दोनों टीमें एजबेस्टन के मैदान पर आमने-सामने होंगी. जबकि सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. वहीं, इंग्लैंड ने पहले दोनों टेस्ट के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. इंग्लैंड ने अपनी टीम में जोश टोंगे को शामिल किया है. जोश टोंगे काउंटी क्रिकेट में वूस्टशायर के लिए खेलते हैं. इस खिलाड़ी ने आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया था.


एशेज सीरीज से विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की होगी वापसी


एशेज सीरीज से इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो वापसी करेंगे, जबकि बेन फोक्स को बाहर बैठना पड़ सकता है. दरअसल, जॉनी बेयरस्टो इंजरी का शिकार हो गए थे, जिसके बाद वह मैदान से दूर थे. इसके अलावा जोफ्रा आर्चर, क्रेग ओवरटन, ओली स्टोन और जेमी ओवरटन इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं होंगे. जोफ्रा आर्चर के अलावा क्रेग ओवरटन, ओली स्टोन और जेमी ओवरटन चोट से उबर नहीं पाए हैं. हालांकि, ऐसा माना जा सकता है कि एशेज सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों के बाद टीम में बदलाव संभव है. गौरतलब है कि एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच 16 जून से खेला जाएगा. दोनों टीमें एजबेस्टन के मैदान पर आमने-सामने होंगी. जबकि सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम-


बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, ज़क क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टोंग, क्रिस वोक्स और मार्क वुड


ये भी पढ़ें-


Joe Root Test Record: टेस्ट में 11 हजार रन पूरे कर रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज


IND vs AUS Final: इंग्लैंड में ये भारतीय खिलाड़ी है अजिंक्य रहाणे का पसंदीदा ट्रेवल पार्टनर, इस मैदान को बताया खास