IND vs ENG: 12 साल बाद फिर इतिहास रचेगी इंग्लैंड टीम? दूसरे टेस्ट में जीत के लिए बनाने हैं 399 रन; जानें क्या कह रहे आंकड़े
Vizag Test: इंग्लैंड का स्कोर चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 67 रन है. इंग्लैंड को जीत के लिए 332 रन बनाने होंगे. वहीं, भारत के गेंदबाज बाकी बचे 9 अंग्रेज बल्लेबाजों को आउट करना चाहेंगे.
IND vs ENG 2nd Test: विशाखापट्टनम टेस्ट में अंग्रेजों के सामने जीत के लिए 398 रनों का टारगेट है. टीम इंडिया की दूसरी पारी 255 रनों पर सिमटी. भारत के लिए शुभमन गिल ने शानदार शतक बनाया. इंग्लैंड का स्कोर चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 67 रन है. बहरहाल, बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड को जीत के लिए 332 रन बनाने होंगे. वहीं, टीम इंडिया के गेंदबाज बाकी बचे 9 अंग्रेज बल्लेबाजों को आउट करना चाहेंगे. लेकिन क्या इंग्लैंड टीम चौथे दिन रनों का पीछा करने में कामयाब रहेगी या फिर भारतीय गेंदबाज अंग्रेजों की उम्मीदों पर पानी फेर देंगे?
भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैचों के आंकड़ें क्या कहते हैं?
भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैचों में सबसे सफल रन चेज की बात करें तो यह भारतीय टीम के नाम दर्ज है. भारत ने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ 387 रन बनाकर टेस्ट अपने नाम किया था. भारत-इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट चेन्नई में खेला गया था. भारतीय सरजमीं पर अब तक महज 5 बार ही टेस्ट मैचों में टीमों ने 250 रनों से अधिक का लक्ष्य हासिल किया है. जिसमें 4 बार भारत ने कारनामा किया. जबकि 1987 में वेस्टइंडीज ने भारत के 250 रनों से अधिक का सफलतापूर्वक पीछा किया था. यानी, आंकड़ें साफ बताते हैं कि इंग्लैंड के लिए लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं होने वाला है.
भारतीय सरजमीं पर 12 साल बाद कामयाबी को दोहरा पाएंगे अंग्रेज?
दरअसल, पिछले तकरीबन 12 सालों में भारत अपनी सरजमीं पर कभी लगातार 2 टेस्ट मैचों में हार नहीं है. इंग्लैंड ने साल 2012 में भारत को लगातार 2 टेस्ट मैचों में हराया था, लेकिन उसके बाद से कोई भी टीम इस कारनामे को दोहराने में नाकाम रही है. लेकिन क्या बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम मुश्किल लक्ष्य को हासिल कर सकती है? अगर ऐसा हुआ तो तकरीबन 12 साल बाद टीम इंडिया को अपनी सरजमीं पर लगातार 2 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-