इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बेन स्टोक्स को इंग्लैंड की टेस्ट टीम का नया कप्तान चुना है. वे इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले 81वें खिलाड़ी हैं. स्टोक्स से पहले जो रूट के पास कप्तानी थी. लेकिन अब रूट की जगह स्टोक्स को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. स्टोक्स का क्रिकेट करियर अब तक बेहतरीन रहा है. उन्होंने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है. दिलचस्प बात यह है कि स्टोक्स एक अच्छे खिलाड़ी होने के साथ-साथ अच्छे कप्तान के तौर पर भी उबर सकते हैं.
टेस्ट कप्तान बनने के बाद स्टोक्स ने कहा, ''मैं इंग्लैंड टेस्ट टीम का नेतृत्व करने का मौका पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह एक वास्तविक विशेषाधिकार है, और मैं इस को लेकर उत्साहित हूं. जो (रूट) ने इंग्लिश क्रिकेट के लिए जो कुछ भी किया, इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद कहना चाहता हूं. वे ड्रेसिंग रूम में एक लीडर के रूप में मेरे विकास का एक बड़ा हिस्सा रहे हैं, और वह इस भूमिका में मेरे लिए एक महत्वपूर्ण सहयोगी बने रहेंगे.''
गौरतलब है कि बेन स्टोक्स का करियर अब तक शानदार रहा है. उन्होंने 79 टेस्ट मैचों में 5061 रन बनाए हैं. इस दौरान स्टोक्स ने 11 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने एक दोहरा शतक भी लगाया है. स्टोक्स ने बॉलिंग में भी कमाल दिखाया है. उन्होंने 126 टेस्ट पारियों में 174 विकेट झटके हैं. इस दौरान में 4 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Delhi Capitals: आज नई जर्सी में नजर आएगी दिल्ली कैपिटल्स, KKR से मैच के पहले हुआ बदलाव