Jhulan Goswami Farewell Series: भारतीय महिला टीम 10 सितंबर से इंग्लैंड का दौरे पर रहेगी. इसके लिए भारत ने महिला वनडे और टी20 टीम की घोषणा कर दी है. दोनों टीमों की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी और सीनियर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की यह आखिरी सीरीज हो सकती है. झूलन इंग्लैंड के खिलाफ 24 सितंबर को अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला लॉर्ड्स में खेलेंगी.
लॉर्ड्स में खेलेंगी आखिरी मुकाबला
महिला क्रिकेट की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगी. झूलन का यह मैच उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच होगा. लॉर्ड्स में यह मुकाबला 24 सितंबर को खेला जाएगा. झूलन गोस्वामी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे अनुभवी और सबसे शानदार तेज गेंदबाज रही हैं. उन्होंने अपने करियर में सभी बड़े मुकाम को हासिल किया है. झूलन का अब तक का करियर शानदार रहा है. उन्होंने 201 वनडे मैचों में 252 विकेट झटके हैं. जबकि 12 टेस्ट मैचों में 44 विकेट ले चुकी हैं. झूलन ने 68 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. इसमें उन्होंने 56 विकेट लिए हैं.
भारतीय टीम करेगी इंग्लैंड दौरा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा 10 सिंतबर से शुरू होगा. जहां टीम 10, 13 और 15 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. वहीं इसके बाद 18, 21 और 24 तारीख को भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. झूलन का 24 तारीख को इंटरनेशनल क्रिकेट का आखिरी मैच होगा. यह मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा.
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, सब्भिनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, डी हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी और जेमिमा रोड्रिग्स.
यह भी पढ़ें:
IND vs HK: हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम में हो सकता बड़ा बदलाव, जानिए क्या हो सकती है प्लेइंग इलेवन
Hardik Pandya: पूर्व भारतीय दिग्ग्ज ने हार्दिक पांड्या के तारीफ में पढ़े कसीदे, कही यह बड़ी बात