जोफ्रा आर्चर को मिला अपना खोया हुआ मेडल, तस्वीर शेयर कर दी जानकारी
जोफ्रा आर्चर का वर्ल्ड कप जीतने पर मिला मेडल खो गया था. मेडल के खोने की वजह से आर्चर काफी परेशान थे. हालांकि मेडल मिलने पर उन्होंने राहत की सांस ली.
![जोफ्रा आर्चर को मिला अपना खोया हुआ मेडल, तस्वीर शेयर कर दी जानकारी England pace bowler Jofra Archer lost world cup medal found in bedroom जोफ्रा आर्चर को मिला अपना खोया हुआ मेडल, तस्वीर शेयर कर दी जानकारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/27173848/jofra.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा बिना क्रिकेट के मैदान पर उतरे भी चर्चा में बने रहते हैं. दो दिन पहले आर्चर अपने बेहद ही कीमती चीज के खो जाने पर काफी परेशान हो गए थे. हालांकि अब आर्चर ने जानकारी दी है कि उनका 2019 विश्व कप का खोया हुआ मेडल मिल गया है. आर्चर ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और मेडल की तस्वीर को भी शेयर किया.
जोफ्रा आर्चर ने खोये हुए मेडल की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "अंधाधुंध तरीके से खोजने के बाद बेडरूम में अचानक मिला." आर्चर ने हाल ही में कहा था कि वह अपना वर्ल्ड कप विनिंग मेडल ढूंढ रहे हैं, जो हाल के समय में घर को शिफ्ट करने के दौरान खो गया था.
उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप विनिंग मेडल को उन्होंने एक तस्वीर के ऊपर टांग दिया था और अब यह मेडल मिल नहीं रहा है. आर्चर ने कहा था, " जब मैंने फ्लैट शिफ्ट किया तो नई दीवार पर टंगा हुआ है, लेकिन उस पर मेडल नहीं है. मैंने लगभग एक सप्ताह तक घर को उलट पुलट दिया, लेकिन मैं अभी भी इसे खोज नहीं पाया हूं."
ट्वीट की वजह से भी चर्चा में रहते हैं
आर्चर ने पिछले साल जुलाई में खेले गए विश्व कप में 20 विकेट लिए थे. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया यह विश्व कप फाइनल सुपर ओवर में भी टाई रहा था, इसके बाउंड्री नियम के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था.
जोफ्रा आर्चर अक्सर अपने पुराने ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं. कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में लॉकडाउन के कारण आर्चर के कई पुराने ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.
केएल राहुल की सराहनीय पहल, मदद के लिए नीलामी से जुटाए 8 लाख रुपये इधर कच्चे तेल की कीमतें लड़खड़ाईं, उधर जोफ्रा आर्चर का पुराना ट्वीट हो गया वायरल![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)