क्या IPL 2021 में हिस्सा लेंगे जोफ्रा आर्चर? वापसी को लेकर इंग्लैंड बोर्ड ने जारी किया अपडेट
क्रिकबज के अनुसार, आर्चर के खेलने पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है. आर्चर को भारत आने से पहले हाथ में चोट लगी थी. लेकिन वह भारत के खिलाफ सीरीज में शामिल हुए थे.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मंगलवार को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा हल्की ट्रेनिंग फिर से शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी गई हैं. बता दें कि पिछले महीने उनके दाहिने हाथ की सर्जरी हुई थी. उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही पूरी तरह से गेंदबाजी कर पाएंगे. आर्चर की गत 29 मार्च को दाहिने हाथ की एक उंगली से एक कांच के टुकड़े को हटाने के लिए सर्जरी की थी.
क्रिकबज के अनुसार, आर्चर के खेलने पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है. आर्चर को भारत आने से पहले हाथ में चोट लगी थी. लेकिन वह भारत के खिलाफ सीरीज में शामिल हुए थे.
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान जारी कर कहा, "आर्चर इस सप्ताह से हल्की ट्रेनिंग शुरू करेंगे. इस दौरान वह ससेक्स और इंग्लैंड पुरुष की मेडिकल टीम के साथ करीब से काम करेंगे. उम्मीद है कि वह अगले सप्ताह से गेंदबाजी में अपनी तीव्रता हासिल कर सकेंगे." उल्लेखनीय है कि भारत दौरे के दौरान आर्चर चोट से परेशान थे और भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेल सके थे.
तो क्या राजस्थान रॉयल्स के लिए यह अच्छी खबर है?
इस वक्त राजस्थान रॉयल्स की टीम उम्मीद कर रही होगी कि जोफ्रा जल्द फिट हो जाएंगे ताकि वह टीम के साथ जुड़ सकें. उनके आने से राजस्थान की टीम को काफी मजबूती मिलेगी. राजस्थान की टीम को अपने आईपीएल के शुरुआती मैच में पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हालांकि राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने शानदार शतक लगाया लेकिन फिर भी वह टीम को जीत नहीं दिला पाए.