Brydon Carse Banned For 3 Months: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ ब्रायडन कार्स को बैन कर दिया गया है. सट्टेबाज़ी के आरोप में दोषी पाए जाने के बाद ब्रायडन कार्स पर तीन महीने का बैन लगाया गया. वह तीन महीनों तक किसी भी फॉर्मेट में क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे. इंग्लिश पेसर को 2017 से 2019 तक, 303 बार सट्टा लगाने का दोषी पाया गया है. वह 28 अगस्त तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. 


दोषी पाए जाने के बाद एंटी करप्शन बोर्ड ने कार्स को 16 महीने की सज़ा सुनाई थी, जिसमें 13 महीने निलंबित कर दिए गए हैं. बता दें कि ब्रायडन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार किया है. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वह सिर्फ उन्हीं मैचों में सट्टा लगाते थे, जिसमें वह खुद नहीं खेलते थे. 


कार्स ने डरहम की वेबसाइट से कहा, "हालांकि यह सट्टेबाज़ी के दांव कई साल पहले लगाए गए थे. यह कोई बहाना नहीं है और मैं अपने काम की पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं."


वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड का हिस्सा थे कार्स 


2023 में भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में ब्रायडन कार्स इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे. कार्स फिलहाल इंग्लैंड के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन एंडरसन के रिटायरमेंट के बाद उन्हें टेस्ट बॉलर के तौर पर भी मौका मिल सकता था. लेकिन अब बैन से उनकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी. 


अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर 


गौरतलब है कि ब्रायडन कार्स ने 08 जुलाई, 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 14 वनडे और 03 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. वनडे की 13 पारियों में बॉलिंग करते हुए कार्स ने 38.80 की औसत से 15 विकेट चटकाए, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 5/61 का रहा. 


इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 3 पारियों में कार्स ने 16.50 की औसत से 4 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 8.25 की इकॉनमी से रन खर्चे. टी20 इंटरनेशनल में कार्स का बेस्ट फिगर 3/23 का रहा. 


 


ये भी पढ़ें...


T20 World Cup 2024: इस बार ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर पाएगी टीम इंडिया? जानें आखिरी बार कब बनी थी चैम्पियन