लंदन: आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन चोट की वजह से आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. बुधवार को इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा. एशेज के नजरिए से इंग्लैंड टीम के लिए यह मैच अहम माना जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंडरसन की टांग में चोट है, जिससे वह अब तक नहीं उबर पाए हैं. इतना ही नहीं एंडरसन का एशेज सीरीज के पहले मैच में भी खेलना तय नहीं लग रहा है. एंडरसन को काउंटी चैम्पियनशिप में लैंकाशायर के लिए खेलते हुए एक मैच के दौरान इस महीने की शुरुआत में चोट लगी थी.

37 साल के एंडरसन ने चोटिल होने के कारण ही सेामवार और मंगलवार को गेंदबाजी प्रैक्टिस सेशन में भाग नहीं लिया था. उनकी चोट को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने किसी तरह का खतरा नहीं लेने का फैसला किया है. एक अगस्त से शुरू हो रही एशेज सीरीज से पहले एंडरसन का पूरी तरह से फिट न होना इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है. एंडरसन से पहले तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर और मार्क वुड भी चोटिल हो गए थे.

इससे पहले एंडरसन ने कहा था कि वह एशेज से पहले फिट होना चाहते हैं. एंडरसन ने 148 टेस्ट मैचों में अपने देश के लिए 575 विकट चटकाए हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर है और केवल मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न और अनिल कुंबले से पीछे हैं.