IND vs ENG: सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, सबसे तेज गेंदबाजी करने वाला खिलाड़ी बाहर हुआ
IND vs ENG Semifinal: भारत के खिलाफ खेले जाने मैच से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. टीम के सबसे तेज़ गेंदबाज़ चोट के चलते बाहर हो गए हैं.
IND vs ENG T20 WC Semifinal: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच (IND vs ENG) टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का सेमीफाइनल मैच आज यानी 10 नवंबर को खेला जाना है. इस मैच से पहले इंग्लैंड के लिए एक बुरी खबर आई है. टीम के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ मार्क वुड टीम से बाहर हो गए हैं. वुड अपनी चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह क्रिस जॉर्डन को टीम में शामिल किया जाएगा. अब तक इस टी20 विश्व कप में वुड शानदार लय में दिखाई दे रहे थे. उनका भारत के खिलाफ अहम मैच में बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है.
टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलेंगे जॉर्डन
क्रिस जॉर्डन ने अब तक इस टी20 वर्ल्ड कप एक भी मैच नहीं खेला है. वहीं भारत के खिलाफ वो पहले मैच में उतरेंगे. जॉर्डन ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ था. भारत के खिलाफ वो कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह देखने वाली बात होगी. 9 नवंबर को हुए प्रैक्टिस सेशन में क्रिस जॉर्डन को देखा गया था.
भारत के खिलाफ है अच्छा रिकॉर्ड
जॉर्डन इंग्लैंड के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ हैं. टी20 इंटरनेशनल में इंडिया के खिलाफ उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं. जॉर्डन ने भारत के खिलाफ खेलते हुए कुल 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं. उनके ये आंकड़े भारतीय टीम के लिए मुश्किल साबित हो सकते हैं.
क्या वुड का होंगे सही रिप्लेसमेंट
जॉर्डन को वुड की जगह टीम में कितना फिट बैठेंगे, ये तो मैच शुरू होने के बाद ही पता चलेगा. इस टी20 वर्ल्ड कप मार्क वुड शानदार लय में दिखे हैं. उन्होंने अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों को परेशान किया है. वुड ने अब तक इस टी20 विश्व कप की कुल चार पारियों में 9 विकेट झटके हैं. इसमें उनका औसत 12 का रहा है. वहीं, उनकी इकॉनमी 7.71 की रही है.
ये भी पढ़ें.....
IND vs ENG Semi-Final: क्या है दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी? महामुकाबले से पहले पढ़ें ये एनालिसिस
IND vs ENG Semi-Final: क्या है दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी? महामुकाबले से पहले पढ़ें ये एनालिसिस