इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड घुटने में चोट की वजह से एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं. वुड को पिछले महीने विश्व कप दौरान उन्हें यह चोट लगी थी. डरहम के इस तेज गेंदबाज ने पूरे टूर्नामेंट में 25.72 के औसत से 18 विकेट चटकाये थे.


वुड को इंग्लैंड की एजबेस्टन में पहले टेस्ट के लिये टीम में नहीं चुना गया था. विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड पर मिली जीत के दौरान उनकी पसली की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिससे उनका लॉर्ड्स और हेडिंग्ले में एशेज सीरीज के मैच में नहीं खेलना निश्चित था.


इंग्लैंड ने शुक्रवार को घोषणा की कि वुड घुटने की समस्या के अलावा टखने की चोट से जूझ रहे हैं. हालांकि वुड की टीम में किसे शामिल किया जाएगा इसकी घोषणा नहीं की गई है.


टीम के बयान के अनुसार, ‘‘इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को विश्व कप के दौरान लगी चोट को ठीक कराने के लिये घुटने की सर्जरी करानी पड़ी. वह इसके लिये रिहैब जारी रखेंगे. इन चोटों के कारण वह सत्र के बचे हुए सत्र में क्रिकेट खेलने के उपलब्ध नहीं हो पायेंगे. ’’


मार्क वुड इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट, 51 वनडे और 5 टी-20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में वुड ने इंग्लैंड के लिए 36 विकेट लिए हैं. वहीं वनडे में उनके नाम 61 विकेट दर्ज जबकि टी-20 में उन्होंने 11 विकेट लिए हैं.