T20 WC Final 2022: फाइनल से पहले पाकिस्तान के लिए बजी खतरे की घंटी, इंग्लैंड के इस के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ ने की वापसी
T20 World Cup Final 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच से पहले पाकिस्तान के लिए बड़ी दिक्कत सामने आ गई है. इंग्लैंड टीम का तेज़ तर्रार गेंदबाज़ टीम में वापस आ गया है.
T20 World Cup Final 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का फाइनल मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मैच 13 नवंबर को मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. 1992 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भी इसी ग्राउंड पर खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने जीतकर विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच से पहले पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है. इंग्लैंड का यह तेज़ तर्रार गेंदबाज़ टीम में वापसी कर चुका है.
पाकिस्तान के लिए बढ़ा खतरा
इंग्लैंड टीम के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ मार्क वुड फाइनल मैच से पहले अभ्यास करते हुए दिखाई दिए. इससे पहले भारत के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में वुड अपनी इंजरी के चलते प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे. लेकिन फाइनल मैच से पहले उनकी ग्राउंड पर वापसी पाकिस्तान टीम के लिए खतरा साबित हो सकती है.
हालांकि, अभी इस बात को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि वुड फाइनल मैच खेलने के लिए फिट हैं या नहीं. वुड पाकिस्तान टीम के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर सकते हैं. वुड न सिर्फ इंग्लैंड, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज़ गेंदबाज़ हैं.
Mark Wood steaming in during training today 👀#T20WorldCupFinal pic.twitter.com/nhQWV9nour
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) November 12, 2022
उन्होंने इस वर्ल्ड कप 154.74 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सबसे तेज़ गेंद डाली है. वुड ने इस टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 विकेट अपने नाम किए हैं. वुड अपनी खतरनाक गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों को चौंका रहे हैं. वुड को खेलना इतना आसान नहीं होगा.
वहीं, पाकिस्तान टीम भी गेंदबाज़ी के लिहाज़ में किसी से कम नहीं है. पाकिस्तान के पास हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और वसीम जूनियर जैसे तेज़ गेंदबाज़ मौजूद हैं. चारो ही गेंदबाज़ 145+ गेंदबाज़ी कराने की काबिलियत रखते हैं.
ये भी पढ़ें....