Steven Finn Retirement: इंग्लैंड के तेज गेंदबाद स्टीवन फिन ने प्रोफेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. सोमवार को स्टीवन फिन ने अपने रिटायरमेंट का एलान किया. दरअसल, स्टीवन फिन चोट से जूझ रहे थे, इस वजह से वह तकरीबन 1 साल से इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं थे. स्टीवन फिन ने रिटायरमेंट के बाद कहा कि आज मैं सभी फॉर्मेट को अलविदा कह रहा हूं. पिछले लगभग 1 साल से मैंने अपने शरीर पर काम किया, लेकिन आज मैं इस चुनौती के आगे हार गया. बहरहाल, मैंने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया.


स्टीवन फिन ने रिटायरमेंट के बाद क्या कहा?


स्टीवन फिन ने कहा कि मैंने साल 2005 में मिडिलसेक्स के लिए खेलना शुरू किया. प्रोफेशन क्रिकेट खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि मेरे क्रिकेट करियर के दौरान उतार-चढ़ाव आते रहे, लेकिन खेल के प्रति मेरा जज्बा बना रहा. स्टीवन फिन ने आगे कहा कि मैंने इंग्लैंड का 125 मुकाबलों में प्रतिनिधित्व किया. मैंने अपने देश के लिए 36 टेस्ट मैच खेले, यह मेरे लिए किसी बड़े सपने से कम नहीं है. दरअसल, स्टीवन फिन ने साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.






ऐसा रहा स्टीवन फिन का करियर...


स्टीवन फिन ने कहा कि इंग्लैंड के अलावा मैंने मिडिलसेक्स और ससेक्स का प्रतिनिधित्व किया. यह लम्हे मेरे जेहन में हमेशा बने रहेंगे. स्टीवन फिन के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 36 मैचों में 125 विकेट झटके. जबकि इंग्लैंड के लिए 69 वनडे मैचों में 102 विकेट लिए. स्टीवन फिन साल 2015 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा वह तीन बार एशेज जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहे.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद सवालों के घेरे में हार्दिक पांड्या की कप्तानी, इन मामलों में हुई भारी चूक


Asia Cup 2023: एशिया कप में होगी केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी? कोच द्रविड़ ने अपडेट मुहैया करवाया