Jos Buttler: इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ पहले वनडे में 498 रनों का विशाल स्कोर बनाया. दरअसल, यह वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. इंग्लैंड (England) और नीदरलैंड्स (Netherlands) के बीच यह मैच एम्सटेलवीन के वीआरए क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था. इस मैच में इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने इस मैच में 70 बॉल पर नाबाद 162 रनों की पारी खेली. इसके अलावा डेविड मलान (David Malan) ने भी शतकीय पारी खेली. अब इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने बड़ा बयान दिया है.
'500 रन बनाना आसान काम नहीं'
दरअसल, जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि हमारी टीम वनडे क्रिकेट में 500 रन के आंकड़ें तक पहुंचने का प्रयास लगातार करती रहेगी. उन्होंने कहा कि नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ मैच में छोटे ग्राउंड पर बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच पर भी इतना बड़ा स्कोर हासिल करना आसान काम नहीं था. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि बड़ा स्कोर सोचने के बजाय बेहतर मानसिकता दिखाना है, इसके अलावा अपने खेल को पहले से बेहतर बनाना है. गौरतलब है कि नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ मैच में जोस बटलर ने महज 47 बॉल पर अपना शतक पूरा किया, जबकि मैच में 70 बॉल पर नाबाद 162 रन बनाए.
'हम 500 रन बनाने की कोशिश जारी रखेंगे'
जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि इससे पहले भी हम 500 रनों के करीब पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता हम कब ऐसा करने में कामयाब होंगे, लेकिन हम टीम के तौर पर कोशिश लगातार जारी रखेंगे. गौरतलब है कि नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ मैच में इंग्लैंड (England) ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 498 रन बनाए. यह वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) का सबसे बड़ा स्कोर है. इस मैच में जोस बटलर (Jos Buttler) समेत इंग्लैंड (England) के तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली.
ये भी पढ़ें-
Neeraj Chopra ने एक बार फिर लहराया तिरंगा, फिनलैंड में 86.69 मीटर दूर भाला फेंक जीता गोल्ड मेडल
ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ना जारी, अब स्टार बल्लेबाज कॉनवे कोविड पॉजिटिव हुए