ENG Vs SA: इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का एलान किया, टीम में हुआ अहम बदलाव
ENG Vs SA: इंग्लैंड ने हार के बावजूद अपने टीम कॉम्बिनेशन से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की है. इंग्लैंड की टीम में दूसरे टेस्ट के लिए सिर्फ एक बदलाव हुआ है.
ENG Vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 (Playing 11) का एलान कर दिया है. पहले मैच में हार के बावजूद इंग्लैंड ने अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है. इंग्लैंड ने अपने स्टार तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को टीम में जगह दी है. चोटिल होने की वजह से रॉबिन्सन पिछले कुछ समय से इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं थे.
इंग्लैंड ने खराब फॉर्म से जूझ रहे अपने ओपनर जैक क्रॉउली पर भरोसा कायम रखा है. जैक क्रॉउली का बल्लेबाजी औसत ओपनर के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे खराब है. लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड के मैनेजमेंट ने इस युवा बल्लेबाज को एक और मौका देने का फैसला किया है. लीस भी बतौर ओपनर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और उनका बल्लेबाजी औसत भी 30 से कम है. लीस को भी दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में मौका दिया गया है.
मिडिल ऑर्डर में हालांकि इंग्लैंड की टीम को बदलाव करने की जरूरत नहीं है. ओली पोप को जब से नंबर 3 पर खेलने का मौका मिला तब से ही वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जो रूट नंबर चार पर खेलते हुए नज़र आएंगे. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो एक बार फिर से नंबर पांच पर बल्लेबाजी करेंगे. कप्तान बेन स्टोक्स नंबर 6 पर खेलेंगे. विकेटकीपर की भूमिका बेन फोक्स के हाथों में ही रहेगी और वह नंबर 7 पर बल्लेबाजी करेंगे.
एंडरसन खेलेंगे 174वां टेस्ट
इंग्लैंड ने अपने तीन अनुभवी गेंदबाजों को भी दूसरे मैच के लिए टीम में जगह दी है. स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन भी इस मुकाबले में एक साथ खेलते हुए नज़र आएंगे. 40 साल के एंडरसन का यह 174वां टेस्ट मैच होगा. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले गेंदबाज हैं.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11: एलेक्स लीस, जैक क्रॉउली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.