England Playing 11: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 23 जून से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. मैच से एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है. इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) हालांकि चोटिल होने की वजह से आखिरी टेस्ट का हिस्सा नहीं है. इंग्लैंड ने उनके स्थान पर जिमी ओवरटन को डेब्यू का मौका दिया है. इंग्लैंड ने पहले ही सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना रखी है.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जेमी ओवरटन के खेलने की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''जेम्स एंडरसन इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे. उन्हें बाहर बैठना पड़ रहा है. जिमी ओवरटन को डेब्यू का मौका मिलेगा. वो गुरुवार से शुरू हो रहे मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे.''
28 साल के जिमी ओवरटन ने काउंटी क्रिकेट में शानदार फॉर्म दिखाया है. सरे की ओर से खेलते हुए ओवरटन पांच मैचों में 21 विकेट हासिल कर चुके हैं. ओवरटन को हालांकि अपने जुड़वा भाई क्रेग के साथ खेलने का मौका नहीं मिला. क्रेग कोो इस मैच से बाहर बैठना होगा.
टीम में हुआ सिर्फ एक बदलाव
ओवरटन के अलावा इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है. खराब फॉर्म से जूझ रहे ओपनर जैक क्राउली को इंग्लैंड की टीम ने एक और मौका देने का फैसला किया है. वहीं बेन स्टोक्स भी कोविड 19 को मात देकर आखिरी मुकाबले के लिए पूरी तरह से फिट हैं.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11: एलेक्स ली, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), मैटी पॉट्स, जेमी ओवरटन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच.