England Playing 11 Vs India 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी को पहले टी20 के साथ होगी. इंग्लैंड ने दोनों सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. ऐसे में यहां जानें कि पहले टी20 में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
स्पिन ऑलराउंडर विल जैक्स भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं दिखेंगे. हालांकि, टीम में कुछ नए चेहरों को मौका मिला है. जोस बटलर टीम को लीड करेंगे. टी20 सीरीज के लिए जो टीम घोषित की गई है, उसमें दो बैटर, पांच ऑलराउंडर, तीन विकेटकीपर और पांच गेंदबाज हैं.
पहले टी20 में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो बेन डकेट और फिल साल्ट पारी की शुरुआत कर सकते हैं. तीन नंबर पर कप्तान जोस बटलर के खेलने की उम्मीद है. फिर चार नंबर पर जैकब बीथल, पांच नंबर पर हैरी ब्रूक और छह नंबर पर लियाम लिविंगस्टोन खेलते दिख सकते हैं.
इसके बाद दो बॉलिंग ऑलराउंडर जैमी ओवरटन और जोफ्रा आर्चर नजर आ सकते हैं. इसके बाद गस एटकिंसन, मार्क वुड और आदिल रशीद दिख सकते हैं. इस तरह पांच स्पेशलिस्ट गेंदबाज और छह स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के साथ इंग्लैंड की टीम उतर सकती है.
भारत के खिलाफ पहले टी20 में इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- बेन डकेट, फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जैकब बीथल, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड और गस एटकिंसन.
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टी20 टीम- जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल साल्ट, जैमी स्मिथ, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जैकब बीथल, लियाम लिविंगस्टोन, रेहान अहमद, जैमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड और साकिब महमूद.
भारत और इंग्लैंड की टी20 सीरीज का शेड्यूल
22 जनवरी- पहला टी20, कोलकाता (शाम 7 बजे से)
25 जनवरी- दूसरा टी20, चेन्नई (शाम 7 बजे से)
28 जनवरी- तीसरा टी20, राजकोट (शाम 7 बजे से)
31 जनवरी- चौथा टी20, पुणे (शाम 7 बजे से)
2 फवरी- पांचवा टी20, मुंबई (शाम 7 बजे से)