ENG vs WI: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए जारी की प्लेइंग XI, जेम्स एंडरसन का होगा फेयरवेल मैच
ENG vs WI 1st Test: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. यह इंग्लिश पेसर जेम्स एंडरसन का आखिरी मैच होगा.
ENG vs WI 1st Test James Anderson Last Match: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत कल यानी 10 जुलाई, बुधवार से होगी. सीरीज़ का पहला मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा. यह इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन के लिए फेयरवेल मैच होगा. एंडरसन पहले ही संन्यास का एलान कर चुके हैं. उन्हें अपना आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेलना है. इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले जाने वाले इस टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज़ के पहले टेस्ट में इंग्लैंड की तरफ से दो डेब्यू देखने को मिलेंगे, जिसमें तेज़ गेंदबाज़ गस एटकिंसन और विकेटकीपर बल्लेबाज़ जेमी स्मिथ शामिल हैं. दोनों ही खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट में सरे के लिए खेलते हैं. हालांकि दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं.
इसके अलावा स्पिनर शोएब बशीर अपना पहला टेस्ट इंग्लैंड में खेलेंगे. साल की शुरुआत में शोएब ने भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज़ में टेस्ट डेब्यू किया था.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.
188वां टेस्ट खेलेंगे एंडरसन
वहीं अगर जेम्स एंडरसन की बात करें तो वह अपने करियर का 188वां टेस्ट खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे. 2002 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले एंडरसन लॉर्ड्स टेस्ट खेलकर क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. इसके अलावा एंडरसन ने 194 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले हैं.
टेस्ट की 348 पारियों में उन्होंने 26.52 की औसत से 700 विकेट और वनडे की 191 पारियों में 29.22 की औसत से 269 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 19 पारियों में एंडरसन ने 18 विकेट अपने नाम किए. एंडरसन का टेस्ट मैच में बेस्ट बॉलिंग फिगर 11/71 का है. इसके अलावा वनडे में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/23 और टी20 इंटरनेशनल 3/23 का है.
ये भी पढ़ें...