कार्डिफ: चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मुकाबले में मंगलवार को इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने 311 रनों का लक्ष्य रखा है. सोफिया गरडस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड की पूरी टीम 49.3 ओवरों में 310 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड को इस स्कोर तक पहुंचाने में जोए रूट, एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की अर्धशतकीय पारियों का योगदान रहा.
धीमी शुरुआत के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अंत में तेजी से रन बटोरते हुए 300 का आंकड़ा पार किया. अंत के पांच ओवरों में इंग्लैंड ने 49 रन जोड़े और तीन विकेट गंवाए. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. जेसन रॉय 13 रन बनाकर इंग्लैंड की तरफ से पहले विकेट के रूप में पवेलियन लौटे. उनका विकेट 37 के कुल योग पर गिरा.
दूसरे सलामी बल्लेबाज हेल्स (56) को जोए रूट (64) का साथ मिला. दोनों ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. 118 के कुल स्कोर पर हेल्स, एडम मिलने की गेंद पर बोल्ड हो गए. 62 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के मारने वाले हेल्स ने रूट के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े.
कप्तान मोर्गन को कोरी एंडरसन ने पैर जमाने नहीं दिए और 13 के निजी स्कोर पर विकेटकीपर ल्यूक रोंची के हाथों कैच करवाया. मोर्गन के बाद मैदान पर आए बेन स्टोक्स (48) और रूट 54 रनों की साझेदारी कर अच्छी लय में नजर आ रहे थे कि एंडरसन ने रूट को अपना दूसरा शिकार बनाया. रूट ने 65 गेंदें खेलीं और चार चौके तथा दो छक्के लगाए.
स्टोक्स को ट्रेंट बाउल्ट ने अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया. बाउल्ट की बाउंसर को छोड़ते-छोड़ते स्टोक्स ने अंतिम समय पर बल्ला लगाया और थर्ड मैन पर मिलने ने उनका कैच पकड़ा. मोइन अली 12 रनों का योगदान देकर इंग्लैंड के छठे विकेट के रूप में मैदान से बाहर गए.
अंत में जोस बटलर ने 48 गेंदों में दो छक्के और इतने ही चौके लगाते हुए नाबाद 61 रनों की पारी खेली. किवी टीम के लिए मिलने और एंडरसन ने तीन-तीन विकेट लिए. टिम साउदी को दो विकेट मिले. बाउल्ट और मिशेल सैंटनर को एक-एक सफलता मिली.